सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जमीन पर बीमार हालत में पड़े एक शख्स के पास एक बच्चा बैठा दिख रहा है. वीडियो में पास से बाइक से गुजरते दो लोग, जिनमें से एक महिला ने बुर्का (Burqa) पहन रखा है, उस शख्स के पास आकर उसकी मदद करते नजर आ रहे हैं.
क्या है दावा?: यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि अचानक से रास्ते में एक पुजारी की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद वहां से गुजर रही हिजाब पहनी एक महिला और उसके पति ने पुजारी की जान बचाई.
सच क्या है?: वायरल हो रहा वीडियो असली घटना का नहीं, स्क्रिप्टेड है.
ओरिजनल वीडियो में दिए गए डिसक्लेमर के मुताबिक, ये वीडियो लोगों को 'जागरूक' करने के लिए बनाया गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: गूगल पर वीडियो में दिखाई जा रही घटना से संबंधित कीवर्ड सर्च किया.
हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन Technical UP Wala नाम के यूट्यूब हैंडल पर मिला, जिसे 10 मई 2022 को अपलोड किया गया था.
इस वीडियो के आखिर में एक डिसक्लेमर था, जिसके मुताबिक ये वीडियो 'जागरूकता' फैलाने के लिए बनाया गया था. साथ ही, ये भी बताया गया था कि ये वीडियो असली नहीं है.
इसके अलावा वीडियो टाइटल में ये भी लिखा था कि वीडियो को 3rd Eye ने समाज में जागरूकता फैलाने के लिए बनाया है.
यहां से क्लू लेकर यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें '3rd Eye' नाम का एक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल मिला, जहां यही वीडियो 6 मई 2022 को अपलोड किया गया था.
इस वीडियो के 3 मिनट 58वें सेकेंड पर एक डिस्क्लेमर दिखता है. जहां बताया गया है कि ये वीडियो 'जागरूकता' फैलाने के लिए बनाया गया है.
वीडियो डिस्क्रिप्शन में ये भी बताया गया है कि चैनल में अलग-अलग स्थितियों के मुताबिक, स्क्रिप्टेड और पैरोडी वीडियो अपलोड किए जाते हैं. साथ ही, ये भी बताया गया है कि चैनल में अपलोड की गई शॉर्ट फिल्म्स सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई गई हैं.
हमने इस यूट्यूब चैनल को स्कैन करने पर पाया कि इस चैनल पर ऐसे ही और भी कई वीडियो अपलोड किए गए हैं, जिनमें वही एक्टर एक्टिंग करते दिख रहा है जो वायरल वीडियो में बीमार शख्स बना हुआ है.
क्विंट हिंदी ने वीडियो क्रिएटर से भी संपर्क किया है. प्रतिक्रिया मिलते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
निष्कर्ष: साफ है कि स्क्रिप्टेड वीडियो असली घटना का बताकर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि सड़क में पड़े एक पुजारी को मुस्लिम पति-पत्नी ने बचाया.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)