ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुओं के खिलाफ 'हेट स्पीच' का ये वीडियो बांग्लादेश का है और 2 साल पुराना है

वायरल वीडियो साल 2021 से इंटरनेट पर मौजूद है. वीडियो में बोल रहा शख्स बांग्लादेश का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को विवादित भाषण देते सुना जा सकता है.

क्या है दावा?: वीडियो में शख्स हिंदुओं को कलमा पढ़ने और तौबा करने के बारे में कहता नजर आ रहा है. शख्स ये भी कहता है कि हिंदुओं, इस्लाम धर्म अपना लो.

  • वीडियो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है और दावे में कहा जा रहा है कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के हटने के बाद हिंदुओं का भविष्य तय कर लिया गया है.

वायरल वीडियो साल 2021 से इंटरनेट पर मौजूद है. वीडियो में बोल रहा शख्स बांग्लादेश का है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ये वीडियो 2022 में भी वायरल हुआ था. जिसका आर्काइव आप यहां देख सकते हैं. दावे से जुड़ी क्वेरी हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी आई है.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां , यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल वीडियो बांग्लादेश के दिनाजपुर का है. और 2021 से इंटरनेट पर मौजूद है.

  • वीडियो में भाषण देने वाले शख्स का नाम डॉ सैयद इरशाद अहमद अल बुखारी है.

  • तब बुखारी ने नरसिंहानंद की पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर ये बयान दिया था.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने पाया कि 2022 के एक ट्वीट में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन इस्तेमाल किया गया था.

  • इस वीडियो में भाषण देने वाला शख्स वीडियो की शुरुआत में बताता दिखता है ''हम बांग्लादेश के दिनाजपुर में जुमे की नमाज के बाद इकट्ठा हुए हैं.

  • वीडियो में शख्स को नरसिंहानंद सरस्वती की बात करते हुए ये कहते सुना जा सकता है कि सरस्वती ने पैगंबर मुहम्मद की शान में गुस्ताखी किया है.

0

यहां से क्लू लेकर हमने संबंधित कीवर्ड के जरिए गूगल पर सर्च किया. इससे हमें Dr Syed Irshad Ahmad Al Bukhari नाम के यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किया गया इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला.

  • 30 अप्रैल 2021 को अपलोड किए गए इस वीडियो के टाइटल के मुताबिक, डॉ सैयद इरशाद बुखारी ने नरसिंहानंद सरस्वती को चैलेंज देने की बात की थी.

  • इस वीडियो के 1 मिनट 35वें सेकेंड से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.

  • चैनल पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बुखारी बांग्लादेश के जाने-माने मुस्लिम विद्वान हैं.

नरसिंहानंद सरस्वती ने दिया था भड़काऊ बयान: कीवर्ड सर्च करने पर हमें Aaj Tak और The Print जैसी वेबसाइट पर नरसिंहानंद के भड़काऊ बयान से जुड़ी रिपोर्ट्स मिलीं.

  • The Print की रिपोर्ट के मुताबिक, नरसिंहानंद सरस्वती ने कथित तौर पर मुस्लिमों और पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

  • रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि तब दिल्ली पुलिस ने नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: साफ है कि वायरल हो रहा वीडियो बांग्लादेश का है और 2 साल पुराना है, जिसे हाल का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×