ADVERTISEMENTREMOVE AD

Myanmar से मणिपुर में अवैध रूप से घुसपैठ कर रहे लोगों का बता ईरान का वीडियो शेयर

Fact Check: ये वीडियो म्यांमार से मणिपुर के रास्ते का नहीं, बल्कि ईरान का है, जिसमें एक परिवार को कठिन रास्तों में चलते देखा जा सकता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग पहाड़ी की कठिन चढ़ाई करते दिख रहे हैं. वीडियो में लोगों की पीठ पर कुछ सामान और बच्चे भी दिख रहे हैं.

क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर कई यूजर्स ने लिखा है कि ये म्यांमार (Myanmar) के लोग हैं जो अपनी जान की बाजी लगाकर अवैध रूप से चोर रास्ते से भारत के मणिपुर (Manipur) आ रहे हैं.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल दावा सही नहीं है. ये वीडियो म्यांमार से मणिपुर के रास्ते का नहीं, बल्कि ईरान का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में कुर्द परिवार को डीना (Dena) पर्वत पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है.

  • बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि म्यांमार में चल रहे संघर्ष की वजह से कुकी समुदाय के कई लोग म्यांमार से मणिपुर आए हैं, जिसे लेकर मणिपुर का मैतेई समुदाय में चिंतित है.

  • अमित शाह के इस बयान पर मणिपुर के सभी 10 कुकी विधायकों ने आलोचना की है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने कई कीफ्रेम्स निकाले और उनमें से कुछ कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • इससे हमें इराक के टीवी चैनल YARAN के फेसबुक पेज पर इसी वीडियो का एक वर्जन मिला.

  • वीडियो का कैप्शन कुर्दिश भाषा में था. गूगल ट्रांसलेट करने पर इसका हिंदी अनुवाद करने पर हमने पाया कि इसमें कहा गया था कि वीडियो में एक गांव के कुर्द लोगों का कठिन जीवन दिखाया गया है.

  • इसके बाद, कीवर्ड सर्च करने पर हमें DENA नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला. ये वीडियो 12 मार्च 2013 को पब्लिश किया गया था.

  • वीडियो कैप्शन के मुताबिक, वीडियो में ईरान का एक खानाबदोश परिवार को तीन बच्चों के साथ कठिन रास्ता तय करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचते हुए दिखाया गया है.

  • इस चैनल पर इन खानाबदोश परिवारों के कई दूसरे वीडियो भी अपलोड किए गए हैं, जिनमें ये लोग अपने सामान के साथ माउंट डीना से गुजरते दिख रहे हैं. माउंट डीना ईरान में दक्षिणी जाग्रोस पर्वत में मौजूद एक पर्वत चोटी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • यहां कई खानाबदोश जनजातियां रहती हैं, जैसे कुर्द, बख्तियारी और शहसवान. (खानाबदोश उन समुदायों को कहा जाता है जो एक जगह पर स्थिर नहीं रहते.)

  • वायरल वीडियो की तुलना DENA यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो से करने पर, समानताएं नीचे देखी जा सकती है.

निष्कर्ष: साफ है कि ईरान का वीडियो अवैध रूप से म्यांमार से भारत आ रहे लोगों का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×