ADVERTISEMENTREMOVE AD

मस्जिद नहीं, मंदिर की खुदाई में मिली है नंदी की ये मूर्ति

ये फोटो तमिलनाडु के एक मंदिर की है, जहां पुनर्निर्माण कार्य के दौरान नंदी की मूर्ति मिली थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर भगवान शिव की सवारी नंदी की मूर्ति की एक फोटो इस दावे से शेयर की जा रही है कि ये मूर्ति एक मस्जिद की खुदाई में मिली है.

हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावा भ्रामक निकला क्योंकि ये मूर्ति मस्जिद की खुदाई के दौरान नहीं, बल्कि तमिलनाडु के नमक्कल जिले के सेलैंडियाम्मन मंदिर में हो रहे पुनर्निर्माण कार्य के दौरान मिली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो के साथ शेयर हो रहे दावे में लिखा जा रहा है: "हर मजार मस्जिद की यही सच्चाई है

'Rajiv Tuli नाम के एक यूजर ने इस फोटो को ट्वीट किया था, जिसे आर्टिकल लिखते समय तक 10,000 लाइक मिल चुके हैं और 2,800 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है.

ये फोटो तमिलनाडु के एक मंदिर की है, जहां पुनर्निर्माण कार्य के दौरान नंदी की मूर्ति मिली थी.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

कई लोगों ने फेसबुक और ट्विटर पर इस फोटो को इसी दावे से शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने इस फोटो का सच पता लगाने के लिए, जरूरी कीवर्ड इस्तेमाल कर सर्च किया. इसके अलावा, फोटो को रिवर्स इमेज सर्च भी करके देखा. हमें 4 सितंबर को शेयर किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था. इस ट्वीट के मुताबिक, ये फोटो तमिलनाडु के नमक्कल जिले के एक मंदिर की है.

ये फोटो तमिलनाडु के एक मंदिर की है, जहां पुनर्निर्माण कार्य के दौरान नंदी की मूर्ति मिली थी.

ट्वीट के मुताबिक ये फोटो तमिलनाडु के एक मंदिर की है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इसके बाद, हमने गूगल पर 'Namakkal Nandi temple' कीवर्ड्स की मदद से सर्च करके देखा. हमें न्यूज आउटलेट Puthiyathalaimurai में 5 सितंबर को पब्लिश एक आर्टिकल मिला.

रिपोर्ट के मुताबिक, सेलैंडियाम्मन मंदिर में पुनर्निर्माण कार्य के दौरान नंदी की मूर्ति मिली थी. आर्टिकल में बताया गया है, ''मंदिर के बाहर वाली दीवार बनाने के लिए खुदाई करते समय नंदी की एक प्राचीन मूर्ति जमीन में दबी हुई मिली थी.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेवेन्यू ऑफिसर्स ने पुरातत्वविदों को ये जांचने के निर्देश दिए हैं कि मूर्ति कितनी पुरानी है.

Dinamalar नाम के एक और मीडिया आउटलेट पर भी पब्लिश एक रिपोर्ट में, ऊपर बताई गई जानकारी की पुष्टि की गई थी.

मतलब साफ है कि मंदिर में खुदाई के दौरान निकली नंदी की मूर्ति की फोटो इस झूठे दावे से शेयर की जा रही है कि ये मूर्ति एक मस्जिद में खुदाई के दौरान मिली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×