ADVERTISEMENTREMOVE AD

साथ खाना खाते दिख रहे पीएम मोदी - इमरान खान की ये फोटो असली नहीं

फोटो शेयर कर प्रधानमंत्री मोदी पर राम मंदिर का उद्घाटन करने को लेकर तंज कसा जा रहा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की एक फोटो वायरल है. इस फोटो में दोनों डाइनिंग टेबल पर बैठकर कुछ खाते दिख रहे हैं. फोटो को शेयर कर कुछ यूजर पीएम मोदी की आलोचना करते हुए लिख रहे हैं - 'मंदिर का उद्घाटन करने से पहले बिरयानी खा सकते हैं क्या'?

फोटो शेयर कर प्रधानमंत्री मोदी पर राम मंदिर का उद्घाटन करने को लेकर तंज कसा जा रहा है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल फोटो असली नहीं एडिटेड है. असली फोटो में इमरान खान के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं, इमरान की पत्नी रेहम खान हैं.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें पाकिस्तान के डिस्कशन फोरम siasat.pk पर एक वीडियो मिला. वीडियो में इमरान खान उन्हीं कपड़ों में दिख रहे हैं, जैसे कि वायरल फोटो में. यहां ये वीडियो जुलाई, 2015 में 92 न्यूज बुलेटिन ने शेयर किया था. बुलेटिन में बताया गया है कि ये फोटो पाकिस्तान के मंत्री फैजल वादा के घर सेहरी दावत की है.

फोटो शेयर कर प्रधानमंत्री मोदी पर राम मंदिर का उद्घाटन करने को लेकर तंज कसा जा रहा है

siasat.pk पर वीडियो

सोर्स : स्क्रीनशॉट/siasat.pk/Altered by Quint Hindi

अब हमने वायरल फोटो को इस बुलेटिन से मिलाकर देखा. साफ हो रहा है कि वायरल फोटो इसी वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर एडिट की गई है.

फोटो शेयर कर प्रधानमंत्री मोदी पर राम मंदिर का उद्घाटन करने को लेकर तंज कसा जा रहा है

इसी वीडियो का स्क्रीनश़ॉट लेकर एडिट किया गया है

सोर्स : स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम/siasat.pk/Altered by Quint Hindi

पीएम मोदी की फोटो कहां से ली गई है ? : फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें पीएम मोदी की ये फोटो इंडियन एक्सप्रेस के 13 नवंबर 2013 के आर्टिकल में मिली. इस आर्टिकल में 13 नवंबर के दिन की सभी प्रमुख घटनाओं की तस्वीरें थीं.

फोटो शेयर कर प्रधानमंत्री मोदी पर राम मंदिर का उद्घाटन करने को लेकर तंज कसा जा रहा है

पीएम मोदी की ये फोटो 2013 की है 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/Indian Express

वायरल फोटो और इस फोटो की हमने तुलना की, तो साफ हो रहा है कि 2013 की पीएम मोदी की इस फोटो का बैकग्राउंड हटाकर इसे इमरान खान की फोटो में जोड़ा गया है. फिर एडिटिंग के जरिए हरी टोपी पीएम मोदी के सिर पर दिखाई गई है.

फोटो शेयर कर प्रधानमंत्री मोदी पर राम मंदिर का उद्घाटन करने को लेकर तंज कसा जा रहा है

पीएम मोदी की इसी फोटो को एडिटिंग के जरिए जोड़ा गया है

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक/इंडियन एक्सप्रेस/Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : साथ खाना खाते दिख रहे पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वायरल फोटो असली नहीं, एडिटेड है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×