ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kuno National Park में PM मोदी के कैमरे का बंद लेंस दिखाती ये फोटो एडिटेड है

कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी की एडिटेड फोटो शेयर कर दावा किया कि उनके कैमरे का लैंस बंद था

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

17 सितंबर को मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) की मौजूदगी में छोड़ा गया. चीतों का पिंजरा खुद पीएम मोदी ने खोला जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो मीडिया में आए. ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई जिसमें पीएम मोदी कैमरे से चीतों की फोटो खींचते दिख रहे हैं, लेकिन इस फोटो में पीएम का कैमरा बंद दिख रहा है. कांग्रेस के कई सोशल मीडिया हैंडल्स से ये फोटो ट्वीट की गई. हालांकि, क्विंट की पड़ताल में सामने आया कि ये फोटो एडिटेड है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

राजस्थान यूथ कांग्रेस की नेशनल सैक्रेटरी इशिता सेधा, महाराष्ट्र कांग्रेस सेवा दल, यूपी से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी, राम करण निर्मल समेत , पूर्व IAS जवाहर सिरकार कई वेरिफाइड हैंडल्स से पीएम मोदी की ये फोटो ट्वीट की गई.

कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी की एडिटेड फोटो शेयर कर दावा किया कि उनके कैमरे का लैंस बंद था

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

फेसबुक पर भी कई यूजर्स ने ये फोटो शेयर की. अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया ? 

DSLR कैमरे से चीतों की तस्वीर लेते हुए पीएम मोदी की तस्वीरें बीजेपी के ट्विटर हैंडल्स से ट्वीट की गई थीं. हमें गुजरात बीजेपी के ट्वीट में उसी तस्वीर का असली वर्जन मिला, जो वायरल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी हैंडल से ट्वीट की गई फोटो को जूम करके देखने पर देखा जा सकता है कि कैमरा NIKON कंपनी का है, जबकि वायरल फोटो में बंद लैंस पर कैमरे का ब्रांड CANON लिखा दिख रहा है. जाहिर है NIKON कंपनी के कैमरे पर CANON लिखे होने से ही वायरल फोटो के असली होने पर सवाल खड़े होते हैं.

कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी की एडिटेड फोटो शेयर कर दावा किया कि उनके कैमरे का लैंस बंद था

कैमरे का ब्रांड NIKON है

सोर्स : BJP Gujrat/Twitter/Zoomed Version

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओरिजनल फोटो को फ्लिप करके देखने पर साफ हो रहा है कि एडिट करने वालों ने पीएम की इसी फोटो को फ्लिप किया है.

ओरिजनल फोटो और वायरल फोटो में कई समानताएं देखी जा सकती हैं. कैमरे के बैंड और पीएम मोदी के हाथ के बीच वही गैप, पीएम मोदी की जैकेट पर वही एक सिलवट है और कैमरे का असली ब्रांड NIKON है.

कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी की एडिटेड फोटो शेयर कर दावा किया कि उनके कैमरे का लैंस बंद था

ओरिजनल फोटो में एडिटिंग के जरिए जोड़ा गया है लेंस. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साफ है कि पीएम मोदी की वायरल हो रही बंद लैंस के कैमरे वाली फोटो एडिटेड है. असली फोटो में कैमरे का लैंस खुला हुआ है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×