17 सितंबर को मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) की मौजूदगी में छोड़ा गया. चीतों का पिंजरा खुद पीएम मोदी ने खोला जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो मीडिया में आए. ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई जिसमें पीएम मोदी कैमरे से चीतों की फोटो खींचते दिख रहे हैं, लेकिन इस फोटो में पीएम का कैमरा बंद दिख रहा है. कांग्रेस के कई सोशल मीडिया हैंडल्स से ये फोटो ट्वीट की गई. हालांकि, क्विंट की पड़ताल में सामने आया कि ये फोटो एडिटेड है.
दावा
राजस्थान यूथ कांग्रेस की नेशनल सैक्रेटरी इशिता सेधा, महाराष्ट्र कांग्रेस सेवा दल, यूपी से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी, राम करण निर्मल समेत , पूर्व IAS जवाहर सिरकार कई वेरिफाइड हैंडल्स से पीएम मोदी की ये फोटो ट्वीट की गई.
पड़ताल में हमने क्या पाया ?
DSLR कैमरे से चीतों की तस्वीर लेते हुए पीएम मोदी की तस्वीरें बीजेपी के ट्विटर हैंडल्स से ट्वीट की गई थीं. हमें गुजरात बीजेपी के ट्वीट में उसी तस्वीर का असली वर्जन मिला, जो वायरल है.
बीजेपी हैंडल से ट्वीट की गई फोटो को जूम करके देखने पर देखा जा सकता है कि कैमरा NIKON कंपनी का है, जबकि वायरल फोटो में बंद लैंस पर कैमरे का ब्रांड CANON लिखा दिख रहा है. जाहिर है NIKON कंपनी के कैमरे पर CANON लिखे होने से ही वायरल फोटो के असली होने पर सवाल खड़े होते हैं.
ओरिजनल फोटो को फ्लिप करके देखने पर साफ हो रहा है कि एडिट करने वालों ने पीएम की इसी फोटो को फ्लिप किया है.
ओरिजनल फोटो और वायरल फोटो में कई समानताएं देखी जा सकती हैं. कैमरे के बैंड और पीएम मोदी के हाथ के बीच वही गैप, पीएम मोदी की जैकेट पर वही एक सिलवट है और कैमरे का असली ब्रांड NIKON है.
साफ है कि पीएम मोदी की वायरल हो रही बंद लैंस के कैमरे वाली फोटो एडिटेड है. असली फोटो में कैमरे का लैंस खुला हुआ है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)