ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी के विरोध में रेलवे स्टेशन पर Go Back Modi लिखी ये तस्वीर एडिटेड है

वायरल फोटो कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन की है इसे एडिट कर पीएम मोदी के विरोध वाला नारा लिखा गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे बोर्ड की तस्वीर वायरल हो रही है. इस बोर्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ Go Back Modi लिखा दिख रहा है. हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये फोटो एडिटेड है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल हो रही ये फोटो कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन की है. हमें देश की सबसे लम्बी दूरी वाली ट्रेन (डिबरूगढ़ से कन्याकुमारी) का एक टाइम लैप्स वीडियो मिला. इस वीडियो में कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन को दिखाता जो फ्रेम है, उसी फ्रेम को एडिट कर बोर्ड पर Go Back Modi लिखा गया.

दावा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो में प्लेटफॉर्म पर स्थित बोर्ड पर लिखा है Tamil Nadu Says Go Back Modi We Hate You. फोटो #Gobackmodi के साथ शेयर की जा रही है. हालांकि किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट में सीधे तौर पर कोई दावा नहीं किया गया है. लेकिन, #Gobackmodi से ये समझा जा सकता है कि फोटो पीएम मोदी के खिलाफ तमिलनाडु में हुए किसी प्रदर्शन के दौरान की है.

वायरल फोटो कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन की है इसे एडिट कर पीएम मोदी के विरोध वाला नारा लिखा गया है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

फोटो को सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शेयर किया. अर्काइव यहां, और यहां देखें

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें TKSST वेबसाइट पर यही फोटो मिली. 1 मिनट 57 सेकंड के इस टाइम लैप्स वीडियो में 1 मिनट 43 सेकंड पर ये विजुअल दिख रहा है. यही टाइम लैप्स वीडियो यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है

वायरल फोटो कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन की है इसे एडिट कर पीएम मोदी के विरोध वाला नारा लिखा गया है

कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन की है ये फोटो 

फोटो : स्क्रीनशॉट/TKSST

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने इस तस्वीर को वायरल हो रही फोटो से मिलाकर देखा. तुलना करने पर साफ हो रहा है कि वायरल फोटो में एडिटिंग के जरिए Go Back Modi जोड़ा गया है. टाइम लैप्स की इस फोटो में भी पीछे वही लोग हैं जो वायरल फोटो में दिख रहे हैं.

वायरल फोटो कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन की है इसे एडिट कर पीएम मोदी के विरोध वाला नारा लिखा गया है

फोटो में एडिटिंग के जरिए लिखा गया - Go Back Modi

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Business Insider पर छपे एक आर्टिकल से हमें पता चला कि डिबरूगढ़ से कन्याकुमारी की ये ट्रेन यात्रा आर्टिस्ट और फोटोग्राफर Ed Hanley ने की थी. इस आर्टिकल में हेनले द्वारा लिए गए विजुअल भी हैं. और यही फोटो इस आर्टिकल में भी देखी जा सकती है, जिसे एडिट कर GO Back Modi लिखा गया है.

वायरल फोटो कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन की है इसे एडिट कर पीएम मोदी के विरोध वाला नारा लिखा गया है

इसी फोटो को एडिट कर लिखा गया Go Back Modi

सोर्स : Business Insider/ Ed Hanle

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साफ है कि कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर गलत नैरेटिव के साथ शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×