ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी और जशोदाबेन की शादी की है ये तस्वीर? गलत है दावा

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें वह एक दुल्हन के पास खड़े नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर जशोदाबेन से उनकी शादी के वक्त की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, तस्वीर में दिख रही महिला मोदी की पत्नी नहीं हैं. वह गुजरात सरकार में मंत्री रहे हेमंत चपतवाला की बेटी हैं.

क्विंट ने चपतवाला के बेटे केयुर से बात की, जिन्होंने इस बात की पुष्टि की कि मोदी के बगल में खड़ी महिला उनकी बहन अल्पा चपतवाला हैं.

दावा

पत्रकार स्वाती चतुर्वेदी ने इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ''क्या यह मजबूरी में किया गया बाल विवाह जैसा लगता है? फिर भी, मोदी ने गुजरात सीएम के रूप में अपने अनिवार्य डिक्लेरेशन में इसकी जानकारी नहीं दी.''

हालांकि, उन्होंने बाद में यह ट्वीट डिलीट कर दिया, जिसका स्क्रीनशॉट दूसरे यूजर ने शेयर किया.

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर

न्यूज एग्रीगेटर डेली हंट और समाचार जगत समेत कई साइट्स पर यह तस्वीर, इसमें दिख रही महिला को जशोदाबेन बताते हुए शेयर की गई. विकीपीडिया पर यह तस्वीर जशोदाबेन की फाइल फोटो के तौर पर दिखी.

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर

फेसबुक पर भी कई यूजर्स ने ऐसे ही दावे के साथ इस तस्वीर को शेयर किया.

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर

इस तस्वीर को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने 2014 में इस दावे के साथ शेयर किया कि तस्वीर में मोदी और उनकी पत्नी हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर
0

हमें क्या पता चला?

हमने पवन खेड़ा के 2014 के ट्वीट पर रिप्लाई देखे, जहां एक यूजर ने दावा किया कि यह तस्वीर हेमंत चपतवाला की बेटी की है.

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर

ABVP नेता आशीष चौहान ने भी अप्रैल 2014 के एक ट्वीट में यही बात कही.

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर

हमें फेसबुक पर चपतवाला के बेटे केयुर हेमंत चपतवाला मिले. उन्होंने 14 अप्रैल 2014 को यही तस्वीर शेयर की थी, जिसके साथ लिखा था, ''1994 में मेरी बहन अल्पा की शादी में शामिल हुए मोदीजी की दुर्लभ तस्वीर.''

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर

क्विंट से बात करते हुए केयुर ने बताया, ''मोदीजी के बगल में खड़ी महिला मेरी बहन अल्पाबेन हैं. बाईं ओर से पांचवें व्यक्ति उनके पति उत्पल वंकावाला हैं. शादी 14 जुलाई 1994 को हुई थी.''

उन्होंने यह भी बताया कि तस्वीर में (बाएं से दाएं) कौन लोग दिख रहे हैं:

  1. फकीरभाई चौहान, सूरत के तत्कालीन मेयर
  2. नरेंद्र मोदी
  3. अल्पा चपतवाला (केयुर की बहन)
  4. दामलेजी, RSS के एक प्रांत प्रचारक
  5. उत्पल वंकावाला
  6. काशीराम राणा
सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर

उन्होंने क्विंट को शादी की और तस्वीरें भी भेजी, जहां मोदी उन्हीं कपड़ों में दिख रहे हैं.

ऐसे में, साफ है कि तस्वीर में दिख रही महिला को गलत दावे के साथ जशोदाबेन बताया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×