ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान से आए शरणार्थियों संग PM मोदी की फोटो, क्या है सच? 

वायरल हो रही फोटो राजस्थान के बाड़मेर नहीं गुजरात के एक गांव की है 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि फोटो 31 साल पुरानी है, जब नरेंद्र मोदी बाड़मेर में पाकिस्तान से आए विस्थापितों से मिलने पहुंचे थे.

दावा

एक्टर गजेंद्र चौहान ने 2 मार्च को फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा - ये 31 वर्ष पुरानी दुर्लभ तस्वीर है, जब नरेंद्र मोदी बाड़मेर में पाकिस्तान से विस्थापित हिंदुओं से मिलने उनके कैंप में पहुंचे थे. तब वो ना गुजरात के मुख्यमंत्री थे और ना ही देश के प्रधानमंत्री थे. दुख, मुसीबत में लोगों के साथ खड़ा होना मोदी जी की फितरत में शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अन्य यूजर्स ने भी फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें नरेंद्र मोदी की ऑफिशियल वेबसाइट पर यही फोटो मिली. फोटो के कैप्शन में लिखा है - गुजरात के एक गांव में नरेंद्र मोदी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक- 1971 के दौरान नरेंद्र मोदी को आरएसएस का संभाव प्रचारक बनाया गया. उन्हें साउथ और सेंट्रल गुजरात का प्रभार दिया गया था. इस दौरान उन्होंने गुजरात की यात्रा शुरू की, 1980 के दशक की शुरुआत में मोदी की गुजरात यात्राओं का सिलसिला बढ़ा. उन्होंने राज्य की हर तालुका और लगभग हर गांव कादौरा किया. ( हिंदी अनुवाद)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेबसाइट पर ऐसा कहीं उल्लेख नहीं है कि इस दौरान पीएम मोदी बाड़मेर आए शरणार्थियों से मिलने भी गए. मतलब साफ है सोशल मीडिया पर जिस फोटो को गजेंद्र चौहान समेत कई यूजर्स ने राजस्थान के बाड़मेर का बताया वह असल में गुजरात के एक गांव की है.

इंटरनेट पर हमें हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि 1970 या 1980 के दशक में या गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पहले कभी भी नरेंद्र मोदी हिंदू शरणार्थियों से मिलने बाड़मेर गए थे. दैनिक जागरण की साल 2014 की रिपोर्ट हमें मिली. इसके मुताबिक मोदी लोकसभा चुनाव ( 2014) के प्रचार के दौरान बाड़मेर गए थे.

इस चुनावी रैली में पीएम मोदी ने बाड़मेर में पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों का मुद्दा उठाया था. मोदी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया था कि वो बांग्लादेशी शरणार्थियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराती है लेकिन पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को नहीं.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस आरोप को निराधार बताया था.

प्रधानमंत्री ने बिल्कुल निराधार बात कही है. उन्हें पता होगा कि उनकी सरकार के दौरान ही चंदू भील और उनके परिवार को जबरन पाकिस्तान वापस भेज दिया गया. कांग्रेस ने कभी किसी को ऐसे वापस नहीं धकेला.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस महासचिव पंकज मेहता का बयान
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की गुजरात के गांव की एक फोटो को इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि वे बाड़मेर में हिंदू शरणार्थियों से मिलने गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×