ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check : औरंगजेब के बेटे की कब्र पर नहीं गए नरेंद्र मोदी, गलत दावा वायरल

वायरल फोटो साल 2017 की है जब Narendra Modi म्यांमार स्थित Bahadur Shah Zafar के मकबरे पर गए थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो इस वीडियो में मुगल शासक औरंगजेब के बेटे की कब्र पर सिर झुकाते दिख रहे हैं. ये दावा ऐसे वक्त पर किया जा रहा है जब हाल में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित औरंगजेब के मकबरे को 19 मई से 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रवक्ता गजानन काले ने इस स्मारक को लेकर कुछ सवाल उठाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, वायरल हो रहा ये वीडियो हाल का नहीं बल्कि इसे साल 2017 से ही सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो उस वक्त का है जब पीएम मोदी म्यांमार स्थित बहादुर शाहजफर के मकबरे पर गए थे. बहादुर शाह जफर शायर और आखिरी मुगल शासक थे. गौर करने वाली बात ये है कि बहादुर शाह जफर औरंगजेब के नहीं बल्कि अकबर द्वितीय के बेटे थे.

दावा

सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है औरंगजेब के बेटे बहादुर शाह जफर की मजार

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूजर्स ने इस वीडियो को औरंगजेब की मजार पर फूल चढ़ाते पीएम मोदी का बताकर भी शेयर किया.

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया?

वायरल वीडियो में इंग्लिश न्यूज चैनल Republic का लोगो देखा जा सकता है.

गूगल पर 'Narendra Modi paying tribute to Mughal emperor Republic World' कीवर्ड सर्च करने से हमें 7 सितंबर 2017 को अपलोड किया गया यूटयूब वीडियो मिला. ये वो पूरा वीडियो है, जिसका अधूरा हिस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वीडियो में लिखे डिस्क्रिप्शन का हिंदी अनुवाद है 'पीएम नरेंद्र मोदी बहादुर शाह जफर के मकबर पर पहुंचे'

The Hindu मोदी 2017 में अपने तीन दिन के म्यांमार दौरे के बीच आखिरी मुगल शासक बहादुर शाह जफर के यांगोन स्थित मकबरे पर गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने अपने इस दौरे की तस्वीर खुद भी ट्वीट की थी. इस ट्वीट में मोदी ने बताया था कि वे बहादुर शाह जफर की मजार पर पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो में दिख रहा विजुअल भी बहादुर शाह जफर का ही है, इसमें जफर अपनी मृत्युशय्या पर हैं. यही फोटो स्टॉक वेबसाइट ALAMY पर भी देखी जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन थे बहादुर शाह जफर?

बहादुर शाह द्वितीय (Bahadur Shah II) मुगल साम्राज्य के आखिरी शासक थे. उन्हें काव्य के जरिए बहादुर शाह जफर का नाम मिला.

बहादुर शाह द्वितीय अपने पिता अकबर शाह द्वितीय के बाद साल 1837 में मुगल सिंहासन पर बैठे, उस वक्त वे 62 वर्ष के थे. जफर पहले स्वतंत्रता संग्राम के वक्त साल 1857 तक गद्दी पर रहे. 7 नवंबर 1862 को रंगून में उनका निधन हो गया और एक अज्ञात कब्र में उन्हें दफना दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×