सोशल मीडिया पर कई यूजर्स नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के नाम पर बने एक ट्विटर अकाउंट से हो रहे ट्वीट्स पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. माना जा रहा है कि यह समीर वानखेड़े का असली ट्विटर अकाउंट है.
बता दें कि समीर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग केस में चल रही जांच में अहम भूमिका निभाने वाले अफसर हैं. ट्विटर अकाउंट Sameer Wankhede नाम से है और इसके ट्विटर पर 12,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हालांकि रिपोर्ट लिखे जाने तक इस अकाउंट से महज 6 ही ट्वीट हुए हैं.
क्विंट की वेबकूफ टीम ने जब इस अकाउंट की जांच की, तो सामने आया कि पहले इस हैंडल का नाम "@iSnehaAgarwal" था. अगस्त में ये ट्विटर अकाउंट बनाया गया और इस पर सारे ट्वीट 23 अक्टूबर, 2021 के बाद के ही हैं.
अकाउंट किसका, स्नेहा अग्रवाल या समीर वानखेड़े?
ये अकाउंट भले ही अगस्त में बनाया गया, लेकिन इससे पहला ट्वीट 23 अक्टूबर को किया गया. इस ट्वीट पर रिपोर्ट लिखे जाने तक 9000 से ज्यादा लाइक्स और 2,500 से ज्यादा रीट्वीट आ चुके हैं. ट्विटर हैंडल की बायो में दावा किया गया है कि ये अकाउंट नार्कोटिक्स ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर का है.
हमने इस अकाउंट से किए गए ट्वीट्स पर आए कमेंट्स चेक करने शुरू किए. हमें ट्विटर यूजर मनीष अग्रवाल का कमेंट मिला.
इस ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि ट्विटर पर "@iSnehaAgarwal" सर्च करने पर समीर वानखेड़े नाम का ट्विटर हैंडल ही सर्च रिजल्ट में आता है. स्क्रीनशॉट में ये भी दिख रहा है कि ट्विटर हैंडल का नाम Sameer Wankhede है, लेकिन यूजर नेम @iSnehaAgarwal ही है.
इस कमेंट से क्लू लेकर हमने ट्विटर एडवांस सर्च के जरिए हमने "iSnehaAgarwal" हैंडल के 1 अक्टूबर से पहले किए गए ट्वीट ढूंढने शुरू किए. सर्च रिजल्ट में हमें समीर वानखेड़े नाम के ट्विटर अकाउंट पर आए रिप्लाय मिले.
हमने Wayback Machine के जरिए इस ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट देखे. शुरुआत में अकाउंट से कोई भी ट्वीट एनसीबी को लेकर नहीं किया गया.
क्विंट ने समीर वानखेड़े से भी ये पुष्टि के लिए संपर्क किया है कि उनका कोई पर्सनल ट्विटर अकाउंट है या नहीं, उनका जवाब आते ही इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.
(M Hoax Slayer से मिले इनपुट के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)