ADVERTISEMENT

COVID 19 का नया वैरिएंट नहीं है NeoCov, इससे जुड़ी अफवाहों का सच यहां है

Neocov से जुड़ी अफवाहों से लोगों को डराया जा रहा है, असल में अब तक दुनिया में कोई इंसान इससे संक्रमित हुआ ही नहीं

Updated

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

ADVERTISEMENT

(वीडियो देखने से पहले आपसे एक अपील है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और असम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए हम एक विशेष प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर संसाधनों का इस्तेमाल होता है. हम ये काम जारी रख सकें इसके लिए जरूरी है कि आप इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट करें. आपके सपोर्ट से ही हम वो जानकारी आप तक पहुंचा पाएंगे जो बेहद जरूरी हैं.

धन्यवाद - टीम वेबकूफ)

ADVERTISEMENT

आपने खबरों और सोशल मीडिया पर इन दिनों NeoCoV वायरस के बारे में जरूर सुना या पढ़ा होगा. साथ ही ये भी सुना होगा कि ये वायरस न सिर्फ तेजी से फैलता है बल्कि इससे संक्रमित होने वाले तीन में से एक शख्स की मौत हो जाती है. हालांकि, इनमें से कोई भी दावा सच नहीं है. संक्रमण से मौत तो बहुत दूर की बात है, अब तक नियोकोव से कोई इंसान संक्रमित पाया ही नहीं गया है.

क्या है NeoCov?

नियोकोव एक तरह का कोरोनावायरस ही है, जो चमगादड़ों में पाया जाता है. 2014 में इस वायरस पर स्टडी भी हो चुका है. स्टडी में सामने आया था कि ये चमगादड़ की एक प्रजाति Neoromicia में पाया जाता है. चमगादड़ की इस प्रजाति के नाम पर ही वायरस का नाम पड़ा.

ADVERTISEMENT

कोविड 19 और NioCov में क्या है अंतर?

नियोकोव कोविड-19 का वैरिएंट नहीं है. ये सच है कि नियोकोव भी एक तरह का कोरोनावायरस ही है पर ये उस SARS CoV2 का नया वैरिएंट नहीं है, जिससे संक्रमित होने वाले व्यक्ति को हम Covid19 संक्रमित कहते हैं. जैसा कि हमने पहले बताया कि इस वायरस की चर्चा 2013 से ही है, वैज्ञानिक लंबे समय से इसपर शोध कर रहे हैं, इसलिए ये दावा भी गलत है कि ये कोई नया वायरस है.

ADVERTISEMENT

क्या NeoCov को लेकर हमें चिंता करने की जरूरत है?

दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी को लेकर चिंता में है. ऐसे में ये सवाल उठ सकता है कि क्या NeoCov को लेकर भी चिंता करने की जरूरत है? दरअसल, एक चीनी स्टडी में सामने आया है कि नियोकोव में अगर किसी कारणवश म्यूटेशन होता है तो ये इंसान को संक्रमित कर सकता है. लेकिन, गौर करने वाली बात ये है कि स्टडी अभी अपने शुरुआती स्तर पर है. वैज्ञानिकों का मानना है कि स्टडी में किए गए दावों पर अभी काफी शोध होना बाकी है. शोध के बाद ही सटीक नतीजे सामने आ पाएंगे.

ADVERTISEMENT
दुनिया भर के वैज्ञानिकों का मानना है कि फिलहाल नियोकोल के इंसानों में आने की संभावना बहुत कम है, क्योंकि इसके लिए वायरस को म्यूटेशन की जरूरत पड़ेगा. अब तक नियोकोव सिर्फ अफ्रीका के चमगादड़ों में पाया गया है.

फिलहाल NeoCov से हमें कोई खतरा नहीं है, लेकिन कोविड 19 का खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए, मास्क पहनते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और वैक्सीन जरूर लगवाएं.

एंकर और कैमरा : अभिलाष मलिक

स्क्रिप्ट : स्निग्धा नलिनी ओरिया

कॉपी एडिटर : सर्वजीत सिंह चौहान

वीडियो एडिटर : पूर्णेन्दु प्रीतम

ADVERTISEMENT

(ये वीडियो क्विंट के COVID-19 और वैक्सीन पर आधारित फैक्ट चेक प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो खासतौर पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और असम राज्यों के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए शुरू किया गया है. हम इस काम को जारी रख सकें, इसके लिए हमें आपका सपोर्ट चाहिए. हमारे इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट करने के लिए आप नीचे description box में दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं)

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×