ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nepal का पुराना वीडियो ताजिकिस्तान भूकंप का बताकर वायरल

वायरल वीडियो नेपाल में 2015 में आए भूकंप का है. तब देश भर में कई इमारतें और मंदिर ढह गए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ताजिकिस्तान (Tajikistan) में 23 फरवरी को आए भूकंप से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में भूकंप की वजह से रोड पर फैली अफरा-तफरी देखी जा सकती है. साथ ही भूकंप (Earthquake) के तेज झटकों की वजह से रोड किनारे बना एक स्ट्रक्चर गिरता हुआ भी दिख रहा है.

किसने किया है शेयर?: केन्या के एक टीवी चैनल K24 सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे ताजिकिस्तान का बताकर शेयर किया है.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: न तो ये वीडियो हाल का है और न ही ताजिकिस्तान का है. वीडियो 2015 का है और नेपाल के काठमांडू में आए भूकंप को दिखाता है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वीडियो में दिख रहे सीसीटीवी टाइमस्टैंप को ध्यान से देखा, जिसमें "Tripureshwor" लिखा दिख रहा था.

  • त्रिपुरेश्वर नेपाल के बागमती में बसा एक गांव है.

हमने गूगल पर "Tripureshwor 2015 earthquake" कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया.

  • इससे हमें 'WildFilmsIndia' नाम के एक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला.

  • 14 फरवरी 2020 को अपलोड किए गए इस वीडियो का टाइटल था, ''"Tripureshwor Chowk south view, Kathmandu, Nepal: Gorkha Earthquake 2015".

  • वीडियो के 1 मिनट 9वें सेकेंड के पास वायरल क्लिप वाला हिस्सा देखा जा सकता है.

घटना से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट: NDTV पर अप्रैल 2015 में पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल में 7.9 तीव्रता वाले भूकंप की वजह से देश भर में कई बिल्डिंग और मंदिर ढह गए थे.

जगह को जियोलोकेट करने पर क्या मिला?: हमने त्रिपुरेश्वर चौक को रेफरेंस के तौर पर इस्तेमाल कर गूगल मैप्स पर सर्च किया तो हमें गूगल स्ट्रीट व्यू की मदद से देखने पर ऐसी ही लोकेशन मिली.

ये व्यू जून 2014 का है, जिसमें और वायरल वीडियो में कई समानताएं देखी जा सकती हैं.

ताजिकिस्तान में भूकंप: 23 फरवरी को देश के पूर्वी हिस्से में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके झटके चीन सहित कई दूसरे पड़ोसी देशों में भी महसूस किए गए.

निष्कर्ष: वीडियो पुराना है और इसका हाल में ताजिकिस्तान में आए भूकंप से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×