ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: Nepal में प्लेन क्रैश का बता रूस का पुराना वीडियो वायरल

हवा में आग लगने के बाद जमीन में गिरते प्लेन का ये वीडियो रूस में मास्को के पास का है और 2021 का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेपाल (Nepal) में काठमांडू से पोखरा जा रहे यति एयरलाइंस के एक प्लेन के 15 जनवरी को क्रैश होने के बाद, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसी घटना का बताया जा रहा है.

क्या है वीडियो में?: वीडियो में एक प्लेन क्रैश होता दिख रहा है. पहले हवा में उड़ते प्लेन में आग की लपटें दिखती हैं. उसके बाद उसमें जमीन में गिरने के बाद विस्फोट होते दिखता है.

वीडियो कैप्शन में वीडियो हालिया नेपाल प्लेन क्रैश का बताया गया है.

हवा में आग लगने के बाद जमीन में गिरते प्लेन का ये वीडियो रूस में मास्को के पास का है और 2021 का है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल वीडियो नेपाल प्लेन क्रैश का नहीं है. ये वीडियो रूस का है और अगस्त 2021 का है. तब रूस में मास्को के पास एक एयरक्राफ्ट टेस्टिंग के दौरान क्रैश हो गया था.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटकर, उनमें से कुछ पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया.

इससे हमें AeroNews नाम के एक अनवेरिफाइड ट्विटर अकाउंट मिला, जिससे 17 अगस्त 2021 को यही वायरल वीडियो शेयर किया गया था.

  • ट्वीट कैप्शन के मुताबिक, 3 लोगों को लेकर जा रहा Il-112 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन क्रैश हो गया था.

घटना से जुड़ी रिपोर्ट्स: यहां से क्लू लेकर गूगल पर जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर सर्च किया.

  • इससे हमें Reuters पर 17 अगस्त 2021 को इसी घटना पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.

  • रिपोर्ट में प्रोटोटाइप इल्यूशिन Il-112V मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनाने वाले यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन के हवाले से लिखा गया था कि Il-112V नाम का एक एयरक्राफ्ट टेस्टिंग के दौरान क्रैश हो गया. जिसमें 3 लोग बैठे थे.

हवा में आग लगने के बाद जमीन में गिरते प्लेन का ये वीडियो रूस में मास्को के पास का है और 2021 का है.

ये रिपोर्ट 17 अगस्त 2021 को पब्लिश हुई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Reuters)

इसके अलावा, Times of India के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर भी इस वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट अपलोड की गई थी.

निष्कर्ष: साफ है कि रूस का 2 साल पुराना वीडियो नेपाल में हाल में हुई प्लेन क्रैश की घटना का बताकर गलत दावे से शेयर किया गया है.

हाल में क्या हुआ है नेपाल में?: जानकारी के मुताबिक यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इस 72 सीटर विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के पास ही पहुंचा था कि लैंडिंग से कुछ सेकंड पहले क्रैश हो गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×