हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: नेपाल प्लेन क्रैश की ये हालिया नहीं,10 साल से ज्यादा पुरानी फोटो है

ये फोटो नेपाल में हुए प्लेन क्रैश को ही दिखाती है, लेकिन अभी के नहीं 2012 में हुए प्लेन क्रैश को.

Published
Fact Check: नेपाल प्लेन क्रैश की ये हालिया नहीं,10 साल से ज्यादा पुरानी फोटो है
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

नेपाल (Nepal) में प्लेन क्रैश की घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जा रही है. फोटो में एक क्रैश हुए प्लेन के पास एक सिपाही खड़ा नजर आ रहा है.

नेपाल में 15 जनवरी को काठमांडू से पोखरा जा रहे एक प्लेन क्रैश हो गया है जिसमें 68 यात्रियों सहित 4 क्रू मेंबर सवार थे. ये प्लेन यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है.

किसने शेयर की है फोटो?: फोटो को DNA India, India Today, ANI, The Economic Times, Mirror Now और India Tv ने शेयर कर इसे नेपाल में हुए प्लेन क्रैश का बताया गया है.

  • <div class="paragraphs"><p>पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए <a href="https://perma.cc/BQ49-USVG" rel="nofollow">यहां</a> क्लिक करें</p></div>

    पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/DNA)

(ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये फोटो नेपाल में अभी हुए प्लेन क्रैश की नहीं, बल्कि साल 2012 की है. तब नेपाल में काठमांडू में सीता एयर का एक प्लेन क्रैश हुआ था, ये फोटो उसी घटना को दिखाती है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें:

  • स्टॉक फोटो वेबसाइट Alamy पर 28 सितंबर 2012 को अपलोड की गई प्लेन क्रैश की एक दूसरी फोटो मिली.

  • फोटो कैप्शन के मुताबिक, 28 सितंबर 2012 को ही काठमांडू में एक प्राइवेट फर्म सीता एयर का डॉर्नियर एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ था, जिसमें कुल 19 लोगों की मौत हो गई थी.

  • फोटो डिस्क्रिप्शन में Reuters और फोटोग्राफर Navesh Chitrakar को क्रेडिट दिया गया था.

ये फोटो 28 सितंबर को अपलोड की गई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Alamy)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • यहां से मिली जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें Reuters पर 28 सितंबर 2012 की एक फोटो स्टोरी मिली.

  • इस फोटो स्टोरी में इस प्लेन क्रैश की 15 तस्वीरें इस्तेमाल की गईं थीं. जिनमें से तीसरी तस्वीर वही है जो वायरल हो रही है.

ये फोटो स्टोरी 28 सितंंबर 2012 को पब्लिश हुई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Reuters)

  • यहां भी फोटो का क्रेडिट Navesh Chitrakar को दिया गया है. साथ ही, प्लेन क्रैश से जुड़ी वही जानकारी दी गई है जो Alamy पर दी गई थी.

इस घटना पर और भी हैं रिपोर्ट्स: हमें 2012 में काठमांडू में हुए इस प्लेन क्रैश से जुड़ी रिपोर्ट्स Deccan Herald, Econimic Times जैसी कई अन्य वेबसाइट पर भी मिलीं.

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्लेन में 16 यात्रियों सहित 3 क्रू मेंबर सवार थे. प्लेन के उड़ान भरे 2 मिनट ही हुए थे कि वो क्रैश हो गया.

  • इस दुर्घटना में 7 ब्रिटिश और 5 चीनी यात्रियों की भी मौत हो गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल में क्या हुआ है नेपाल में?: नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का ATR-72 प्लेन क्रैश हो गया. प्लेन में 72 यात्री सवार थे, जिनमें से 5 भारतीय, 1 आयरिश और 3 कोरिया से थे.

निष्कर्ष: प्लेन क्रैश दिखाती 2012 की तस्वीर को नेपाल में हाल में हुए प्लेन क्रैश का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×