सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेशन से गुजर रही एक ट्रेन के ऊपर पानी गिरता दिख रहा है. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अमेरिका (USA) के न्यूयॉर्क (New York) का है, जहां हाल में ही बाढ़ आई है.
क्या है दावा?: वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, ''न्यूयॉर्क शहर में बाढ़ के और भी दृश्य. क्या किसी को पता है कि ऐसा क्यों हुआ?''
स्टोरी लिखते समय तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
सच क्या है?: ये वीडियो न्यूयॉर्क का ही है, लेकिन इसका न्यूयॉर्क में हाल में आई बाढ़ से कोई संबंध नहीं है. ये वीडियो सितंबर 2021 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: फेसबुक पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें ABC News के ऑफिशियल पेज पर इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला.
ये वीडियो 2 सितंबर 2021 को अपलोड किया गया था.
वीडियो कैप्शन के मुताबिक, इडा तूफान की वजह से नॉर्थ-ईस्ट इलाके में बाढ़ आई है. जिसकी वजह से न्यूयॉर्क सिटी सबवे ट्रेन पर पानी गिर रहा है.''
न्यूज रिपोर्ट: USA Today पर पब्लिश रिपोर्ट में भी यही वीडियो इस्तेमाल किया गया था. इसमें बताया गया था कि इडा तूफान के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की वजह से न्यूयॉर्क में बाढ़ आई.
बाढ़ की वजह से सबवे स्टेशनों में पानी घुस गया और यातायात रुक गया.
नेशनल वेदर सर्विस ने अचानक बाढ़ से संबंधित इमरजेंसी की घोषणा की थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ की वजह से करीब 7 लोगों की जान चली गई थी.
न्यूयॉर्क में हाल में आई बाढ़ के बारे में: एसोसिएटेड प्रेस (AP) के मुताबिक, शहर में हुई भारी बारिश से कई सबवे और हाईवे में पानी भर गया था.
कई लोगों ने सूचना दी थी कि बेसमेंट में पानी भर गया. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक, वहां रहने वालों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
गवर्नर कैथी होचुल और मेयर एरिक एडम्स ने इमरजेंसी की घोषणा की.
निष्कर्ष: साफ है कि पुराने वीडियो का न्यूयॉर्क में हाल में आई बाढ़ से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)