ADVERTISEMENTREMOVE AD

New York Flood: ट्रेन के ऊपर गिरते पानी का ये वीडियो हाल का नहीं, 2 साल पुराना

Fact Check: ये वीडियो 2 साल पहले का है जब इडा तूफान की वजह से न्यूयॉर्क में बाढ़ आ गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेशन से गुजर रही एक ट्रेन के ऊपर पानी गिरता दिख रहा है. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अमेरिका (USA) के न्यूयॉर्क (New York) का है, जहां हाल में ही बाढ़ आई है.

क्या है दावा?: वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, ''न्यूयॉर्क शहर में बाढ़ के और भी दृश्य. क्या किसी को पता है कि ऐसा क्यों हुआ?''

Fact Check: ये वीडियो 2 साल पहले का है जब इडा तूफान की वजह से न्यूयॉर्क में बाढ़ आ गई थी.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टोरी लिखते समय तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

सच क्या है?: ये वीडियो न्यूयॉर्क का ही है, लेकिन इसका न्यूयॉर्क में हाल में आई बाढ़ से कोई संबंध नहीं है. ये वीडियो सितंबर 2021 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: फेसबुक पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें ABC News के ऑफिशियल पेज पर इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला.

  • ये वीडियो 2 सितंबर 2021 को अपलोड किया गया था.

  • वीडियो कैप्शन के मुताबिक, इडा तूफान की वजह से नॉर्थ-ईस्ट इलाके में बाढ़ आई है. जिसकी वजह से न्यूयॉर्क सिटी सबवे ट्रेन पर पानी गिर रहा है.''

0

न्यूज रिपोर्ट: USA Today पर पब्लिश रिपोर्ट में भी यही वीडियो इस्तेमाल किया गया था. इसमें बताया गया था कि इडा तूफान के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की वजह से न्यूयॉर्क में बाढ़ आई.

  • बाढ़ की वजह से सबवे स्टेशनों में पानी घुस गया और यातायात रुक गया.

  • नेशनल वेदर सर्विस ने अचानक बाढ़ से संबंधित इमरजेंसी की घोषणा की थी.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ की वजह से करीब 7 लोगों की जान चली गई थी.

Fact Check: ये वीडियो 2 साल पहले का है जब इडा तूफान की वजह से न्यूयॉर्क में बाढ़ आ गई थी.

ये रिपोर्ट 2 सितंबर 2021 को पब्लिश हुई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/USA Today)

न्यूयॉर्क में हाल में आई बाढ़ के बारे में: एसोसिएटेड प्रेस (AP) के मुताबिक, शहर में हुई भारी बारिश से कई सबवे और हाईवे में पानी भर गया था.

  • कई लोगों ने सूचना दी थी कि बेसमेंट में पानी भर गया. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक, वहां रहने वालों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

  • गवर्नर कैथी होचुल और मेयर एरिक एडम्स ने इमरजेंसी की घोषणा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: साफ है कि पुराने वीडियो का न्यूयॉर्क में हाल में आई बाढ़ से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×