ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज चैनलों ने एक महीने पुराना वीडियो यूक्रेन पर रूस की बमबारी का बता शेयर किया

रूसी राष्ट्रपति ने 24 फरवरी को सैन्य अभियान का ऐलान किया था, वायरल हो रहा वीडियो 19 जनवरी से ही इंटरनेट पर है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आसमान में चमकती रोशनी और बैकग्राउंड में आती तेज आवाज का वीडियो सोशल मीडिया पर यूक्रेन पर हुए रूस के हमले का बताकर न्यूज चैनलों ने प्रसारित किया. 24 फरवरी को जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में ''सैन्य अभियान'' की घोषणा की, उसी दिन न्यूज चैनलों ने इस वीडियो को हमले का बताकर शेयर किया.

वीडियो को यूक्रेन के मारियुपोल में हुए धमाकों का बताकर शेयर किया गया. हालांकि, असल में ये वीडियो इसी साल जनवरी महीने का है, जब रूस और यूक्रेन के बीच हिंसक तनाव शुरू नही हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये वीडियो ब्रूट इंडिया, मोजो स्टोरी और टाइम्स ऑफ इंडिया समेत कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय न्यूज प्लेटफॉर्म्स ने शेयर किया. वाइस न्यूज के रूस-यूक्रेन विवाद से जुड़ी रिपोर्ट में भी यही विजुअल वाला ट्वीट है.

हिंदी न्यूज चैनल आज तक ने भी इस वीडियो को यूक्रेन में हुए धमाके का बताकर शेयर किया. पत्रकार Ahmer Khan और Alejandro Alvares ने भी क्लिप को हालिया तनाव से जोड़कर शेयर किया.

वीडियो को ट्विटर और रेडिट पर भी इसी दावे से शेयर किया गया.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो से जुड़ी जानकारी खोजने पर हमें एक टिकटॉक वीडियो मिला, जिसमें यही विजुअल्स थे. हमने VPN के जरिए टिकटॉक वीडियो देखा, पूरा मामला समझने के लिए.

गूगल ट्रांसलेट से पता चला कि ये टेक्स्ट रूसी भाषा का था. वीडियो के कैप्शन में लिखा था 'lightning strike at the power plant' ये वीडियो 29 जनवरी को शेयर किया गया था. जाहिर है रूसी सैन्य अभियान से काफी पहले ही वीडियो इंटरनेट पर आ चुका था.

रूसी राष्ट्रपति ने 24 फरवरी को सैन्य अभियान का ऐलान किया था, वायरल हो रहा वीडियो 19 जनवरी से ही इंटरनेट पर है

जनवरी में अपलोड किया गया था वीडियो

(सोर्स : TikTok/Alteredby The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें टिकटॉक यूजर kiryshkkanew की प्रोफाइल में धमाकों के ऐसे कई वीडियो मिली. रशियन भाषा के कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें इस घटना से जुड़े और वीडियो मिले. यूट्यूब पर 19 फरवरी को यही वीडियो अपलोड किया गया था जिसे यूक्रेन-रूस विवाद का बताकर शेयर किया जा रहा है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी, 2022 को सैन्य अभियान का ऐलान किया, इसके बाद यूक्रेन से धमाकों की खबर आने लगीं. लेकिन, वायरल वीडियो 19 फरवरी को ही यूट्यूब पर आ चुके था, साफ है कि ये इन घटनाओं से पहले का है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने यूजर kiryshkkanew से संपर्क किया किया है, उनका जवाब आने के बाद वीडियो से जुड़ी और जानकारी पता चलने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

ये सच है कि यूक्रेन के कई हिस्सों से धमाकों की खबरें आई हैं, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो का इन घटनाओं से कोई संबंध नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×