सोशल मीडिया पर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का एक वीडियो वायरल है, जिसमें उन्हें एक बुजुर्ग से मुलाकात करते देखा जा सकता है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बुजुर्ग वित्तमंत्री के पिता हैं, जिनसे वो अपने पैतृक गांव में मिलीं.
कैप्शन में लिखा गया है कि वित्तमंत्री का अपने पिता के साथ कितना सादगी, सरलता और संस्कारवान निम्न मध्यम वर्ग जैसा रहन सहन है. साथ ही ये भी लिखा गया है कि बाबू, पटवारी और सिपाही भी इससे ज्यादा ठाठ-बाट से रहते हैं.
क्या है सच?: वीडियो 3-4 दिसंबर 2022 का है जब निर्मला सीतारमण वाराणसी में 'काशी तमिल संगमम' में हिस्सा लेने पहुंची थीं. वीडियो में जो बुजुर्ग दिख रहे हैं, वो तमिल कवि महाकवि सुब्रमण्य भारती के प्रपौत्र हैं.
हमने वीडियो के एक फ्रेम को लेकर उस पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें निर्मला सीतारमण ऑफिस के ट्विटर हैंडल से 3 दिसंबर 2022 को किया गया एक ट्वीट मिला.
ट्वीट कैप्शन के मुताबिक, वित्तमंत्री ने वाराणसी शिव मेडम का दौरा किया था जहां उन्होंने महाकवि भारथियार के पोते 96 वर्षीय श्री केवी कृष्णन के साथ-साथ उनके परिवार से भी बातचीत की.
यहां से क्लू लेकर, हमने कीवर्ड सर्च किया. इससे हमें प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो की वेबसाइट पर 2 दिसंबर की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तमंत्री ने 3 दिसंबर को शिव मेडम सहित वाराणसी के प्रमुख तमिल प्रभाव से जुड़े स्थानों का दौरा करेंगी.
हमें कई रिपोर्ट्स और ट्वीट भी मिले जिनसे पता चलता है कि अन्य कई केंद्रीय मंत्रियों जैसे धर्मेंद्र प्रधान और एस जयशंकर ने भी वाराणसी में कृष्णन से मुलाकात की थी.
कौन हैं सीतारमण के पिता: वित्त मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध वित्तमंत्री की प्रोफाइल के मुताबिक, उनके पिता का नाम नारायणन सीतारमण है.
हालांकि, हमें वित्तमंत्री के पिता की अभी की न तो कोई फोटो मिली और न ही ऐसी कोई रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया हो कि दोनों की मुलाकात हुई है.
निष्कर्ष: वित्तमंत्री का वाराणसी में एक तमिल कवि के प्रपौत्र से मुलाकात का वीडियो गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)