राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पुरस्कार लेते हुए नीता अंबानी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि नीता अंबानी को खेल रत्न पुरस्कार मिला है.
वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि फोटो 3 साल पुरानी है, जब रिलायंस फाउंडेशन को खेल प्रोत्साहन पुरस्कार मिला था.
दावा
फोटो के साथ शेयर किया जा रहा मैसेज है - नीता अंबानी ने ऐसा कौनसा खेल खेला जो उन्हें खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया.
फेसबुक पर बड़ी संख्या में यूजर्स फोटो को इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं
पड़ताल में हमने क्या पाया
इंटरनेट पर हमें हाल की ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिससे पुष्टि होती हो कि नीता अंबानी को खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है. फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से ईशा मुकेश अंबानी के नाम पर बने एक फेसबुक अकाउंट पर भी हमें यही फोटो मिली. फेसबुक पर ये फोटो 31 अगस्त 2017 को अपलोड की गई है.
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा के नाम से फेसबुक पर कई अकाउंट्स हैं. ऐसे में ये पुष्टि करना मुश्किल है कि 3 साल पहले फोटो जिस अकाउंट से पोस्ट की गई, वह ईशा का ऑफिशियल अकाउंट है या नहीं. हमने इस पोस्ट से क्लू लेकर 3 साल पुरानी मीडिया रिपोर्ट्स सर्च करनी शुरू कीं, जिनमें नीता अंबानी को राष्ट्रपति से पुरस्कार मिलने का जिक्र हो.
न्यूज 18 की अगस्त 2017 की रिपोर्ट हमें मिली. रिपोर्ट में वही फोटो है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, स्पोर्ट्स के प्रचार-प्रसार में योगदान देने के लिए रिलायंस फाउंडेशन को राष्ट्रपति खेल प्रोत्साहन पुरस्कार मिला था. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी यही पुरस्कार लेती दिख रही हैं.
रिलायंस फाउंडेशन के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से 29 अगस्त, 2017 को किया गया एक ट्वीट भी हमें मिला. जिसमें फाउंडेशन को खेल प्रोत्साहन पुरस्कार मिलने की जानकारी दी गई है.
न्यूज एजेंसी ANI के 29 अगस्त, 2017 के ट्वीट में भी यही फोटो है.
खेल मंत्रालय का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और वेबसाइट चेक करने पर हमें ऐसा कोई अपडेट नहीं मिला जिससे पुष्टि होती हो कि 2021 खेल रत्न पुरस्कार के नामों की घोषणा हो गई है.
मतलब साफ है कि 3 साल पहले रिलायंस फाउंडेशन को मिले पुरस्कार से जुड़ी फोटो को इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि नीता अंबानी को खेल रत्न पुरस्कार मिला .
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)