ADVERTISEMENT

BJP को 'बड़का झूठा पार्टी' कहते नीतीश कुमार का पुराना वीडियो अभी का बताकर वायरल

पीएम मोदी ने तब JD (U) का मतलब 'जनता का दमन और उत्पीड़न' बताया था. इसके जवाब में नीतीश ने ऐसा कहा था.

Published
BJP को 'बड़का झूठा पार्टी' कहते नीतीश कुमार का पुराना वीडियो अभी का बताकर वायरल
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बिहार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नीतीश भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 'बड़का झूठा पार्टी' कहते दिख रहे हैं. वीडियो हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

वीडियो शेयर कर यूजर्स लिख रहे हैं कि बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन होने के बावजूद नीतीश कुमार ऐसा बयान दे रहे हैं.

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो हाल का नहीं है, बल्कि 2015 का है. तब बीजेपी और नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) के बीच गठबंधन नहीं था.

ADVERTISEMENT

दावा

वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक जितेंद्र कुमार राय ने शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''BJP के सहयोग से सरकार चला रहे माननीय मुख्यमंत्री BJP का मतलब बता रहें। जरूर सुनिए और साझा करके सबको सुनाइए.''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी दावे से शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने गूगल पर 'नीतीश कुमार ने कहा बीजेपी बड़का झूठा पार्टी' कीवर्ड की मदद से सर्च किया. हमें 10 अगस्त 2015 की NDTV पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.

ये स्टोरी 10 अगस्त 2015 को पब्लिश हुई थी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/NDTV)

रिपोर्ट का टाइटल था, ''नीतीश का पीएम मोदी को जवाब, बीजेपी का मतलब- बड़का झूठा पार्टी''.

रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की ओर से किए गए हमलों का जवाब दिया था. पीएम मोदी ने JD (U) का मतलब 'जनता का दमन और उत्पीड़न' बताया था. इसके जवाब में नीतीश ने BJP का मतलब 'बड़का झूठा पार्टी' बताया था.

हमें ये वीडियो न्यूज एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल (ANI) के यूट्यूब चैनल पर भी मिला, जिसमें नीतीश कुमार का पूरा बयान देखा जा सकता है. इसे 9 अगस्त 2015 को अपलोड किया गया था.

ये वीडियो 9 अगस्त 2015 को अपलोड किया गया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ANI)

वीडियो के 2 मिनट 41वें सेकेंड से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है, जिसमें नीतीश बीजेपी का मतलब 'बड़का झूठा पार्टी' बताते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENT

नीतीश कुमार ने ये बयान 9 अगस्त 2015 को दिया था. तब उनकी पार्टी JD (U) महागठबंधन का हिस्सा थी. इस गठबंधन में RJD और कांग्रेस भी शामिल थीं. उस दौरान ये पार्टियां मिलकर 2015 में बिहार विधान परिषद चुनाव में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़े थे.

इसके बाद साल 2017 में नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़कर बीजेपी से गठबंधन करके सरकार बना ली थी.

मतलब साफ है कि नीतीश कुमार का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो 7 साल पुराना है और उस समय उस समय JD (U) और BJP के बीच कोई गठबंधन नहीं था. वीडियो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×