ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: नीतीश कुमार का 2 साल पुराना पोस्टर हाल का बताकर वायरल

इस पोस्टर को ABP News, Republic Bharat और Zee Business जैसे कई मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने हाल का बताकर शेयर किया है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की फोटो वाला एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में "नीतीश सबके हैं" लिखा देखा जा सकता है. इसे Republic Bharat, ABP News, Zee Business, और न्यूज एजेंसी ANI सहित कई न्यूज ऑर्गनाइजेशन ने हाल की तस्वीर की तरह शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन तोड़कर 9 अगस्त को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद ही ये पोस्ट वायरल होने लगा.

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि पोस्टर दो साल पुराना है. ये पोस्टर अक्टूबर 2020 में बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान लगाए गए थे.

दावा

न्यूज एजेंसी ANI ने फोटो को जिस कैप्शन के साथ पोस्ट किया उसका हिंदी इस प्रकार है, "#बिहार पॉलिटिकल | नीतीश कुमार के NDA के साथ गठबंधन तोड़कर RJD से गठबंधन करते ही "नीतीश सबके हैं" पोस्टर पटना में JD(U) मुख्यालय पर.''

पोस्टर को Republic Bharat, ABP News और Zee Business ने भी शेयर किया है.

पोस्टर को कई यूजर्स ने फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने "नीतीश सबके हैं" कीवर्ड का इस्तेमाल कर फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया. BBC Marathi पर 10 नवंबर 2020 को पब्लिश एक आर्टिकल मिला, जिसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था. आर्टिकल के मुताबिक, ये नारा बिहार में 2020 विधानसभा चुनावों के दौरान आया था.

रिजल्ट में और देखने पर हमें Aaj Tak की न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी का 6 अक्टूबर 2020 को किया गया एक ट्वीट मिला.

वायरल तस्वीर की तुलना चित्रा त्रिपाठी के ट्वीट में इस्तेमाल की गई फोटो से करने पर, कई एक जैसी चीजें देखी जा सकती हैं.

हमें TV9 Hindi पर एक न्यूज रिपोर्ट और ABP Bihar में अक्टूबर 2020 में पब्लिश एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली. इनमें JD (U) की ओर से लगाए गए इन पोस्टर्स के बारे में बताया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है, बिहार में नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ते ही अक्टूबर 2020 का एक पुराना पोस्टर हाल का बताकर गलत दावे से शेयर किया गया.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×