ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDIA गठबंधन के नेताओं से मिलते नीतीश कुमार का यह वीडियो पुराना है

यह वीडियो 2023 का है और नई सरकार के गठन से पहले अटकलें लगाने के लिए इसे शेयर किया जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इंडिया (INDIA) गठबंधन के कई नेताओं के साथ बैठक का एक वीडियो हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

क्या कह रहे हैं यूजर्स?: नई सरकार के गठन पर अटकलें लगाते हुए, सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ अपलोड किया है, जिसमें लिखा है, "यह क्या हो गया ? कांग्रेस कार्यालय में खेला अभी बाकी है. इंडिया की सरकार."

यह वीडियो 2023 का है और नई सरकार के गठन से पहले अटकलें लगाने के लिए इसे शेयर किया जा रहा है.

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: X (पूर्व में ट्विटर)/स्क्रीनशॉट)

इस पोस्ट को लिखे जाने तक X पर पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इसी तरह के दावों के अन्य आर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह वीडियो हाल ही का है?: नहीं, यह वीडियो अप्रैल 2023 का है, जब नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी.

हमनें सच का पता कैसे लगाया?: हमने YouTube पर "nitish tejashwi rahul gandhi meet" शब्दों के साथ एक कीवर्ड सर्च किया और 'Midday India' के आधिकारिक YouTube चैनल पर अपलोड की गई एक वीडियो रिपोर्ट मिली.

  • इसे 12 अप्रैल 2023 को अपलोड किया गया था और इसके टाइटल में लिखा था, "राहुल गांधी नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव से मिलने के बाद: विपक्ष को एकजुट करने के लिए ऐतिहासिक कदम."

  • वीडियो में नीतीश कुमार का स्वागत लाल पगड़ी पहने एक व्यक्ति द्वारा किया जाता है, जैसा कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और खड़गे के साथ राहुल गांधी एक तस्वीर के लिए पोज देते हुए दिखाई दिए.

न्यूज रिपोर्ट: NDTV की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मुकाबले के लिए एक संयुक्त विपक्षी मोर्चा बनाने के लिए मुलाकात की.

  • बैठक के दौरान खड़गे, राहुल गांधी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और कई अन्य लोग मौजूद थे.

  • इसमें खड़गे द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट भी थी जिसमें बैठक के दृश्य थे.

निष्कर्ष: यह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार की इंडिया ब्लॉक के नेताओं से मुलाकात का वीडियो पुराना है और इसे हाल की घटना बताकर गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×