सोशल मीडिया पर नीता अंबानी नाम के हैंडल से किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में दावा किया गया है कि रिलायंस की तरफ से अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट को एक सोलर प्लांट भेंट किया गया है.
दावा
नीता अंबानी नाम के हैंडल से किया गया ट्वीट है - रिलांयस ने राम मंदिर को कम्प्लीट "सौर ऊर्जा" प्लांट भेंट किया इसलिए चुभता है हमारा अम्बानी परिवार इन मुगलों की औलादों को
फेसबुक पर कई यूजर इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं
1 जनवरी से ही कई सोशल मीडिया यूजर भी इस दावे से जुड़े पोस्ट लगातार शेयर कर रहे हैं
पड़ताल में हमने क्या पाया
नीता अंबानी का बताया जा रहा अकाउंट सितंबर 2020 में बनाया गया है, इसके 17,700 फॉलोअर्स हैं. हालांकि, ये अकाउंट फेक है. ट्विटर हैंडल पर अंबानी की स्पेलिंग गलत (Amabani) लिखी है. अकाउंट वेरिफाइड भी नहीं है.
हैंडल चेक करने पर पता चला कि इससे 8 दिसंबर, 2020 से ही ट्वीट करना शुरू किए गए हैं. ट्वीट से साफ है रहा है कि ये फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए किए गए हैं.
गूगल पर दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च करने से हमें हिंदुस्तान टाइम्स वेबसाइट पर 28 दिसंबर, 2020 की रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, राम मंदिर ट्रस्ट के लिए देश भर के लोग 15 जनवरी से दान कर सकते हैं.
इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि रिलायंस जियो ने राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट में कोई दान किया है. दावे की पुष्टि के लिए हमने रिलायंस से संपर्क किया. रिलायंस के नजदीकी सोर्स ने बताया कि दावा झूठा है, अगर कंपनी की तरफ से कोई दान होगा, तो इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
मतलब साफ है कि रिलायंस ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सोलर प्लांट भेंट नहीं किया है. सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फेक है. 2019 में एक ऐसे ही वायरल मैसेज में दावा किया गया था कि मुकेश अंबानी ने राम मंदिर निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपए दान किए हैं. फैक्ट चेकिंग वेबसाइट बूम ने इस दावे को फेक बताया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)