ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम जन्मभूमि के लिए रिलायंस ने दान किया सोलर प्लांट? झूठा है दावा

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि अब तक रिलायंस ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट को कोई डोनेशन नहीं दिया

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर नीता अंबानी नाम के हैंडल से किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में दावा किया गया है कि रिलायंस की तरफ से अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट को एक सोलर प्लांट भेंट किया गया है.

दावा

नीता अंबानी नाम के हैंडल से किया गया ट्वीट है - रिलांयस ने राम मंदिर को कम्प्लीट "सौर ऊर्जा" प्लांट भेंट किया इसलिए चुभता है हमारा अम्बानी परिवार इन मुगलों की औलादों को

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि अब तक रिलायंस ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट को कोई डोनेशन नहीं दिया
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स - ट्विटर/ स्क्रीनशॉट  

फेसबुक पर कई यूजर इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि अब तक रिलायंस ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट को कोई डोनेशन नहीं दिया
पोस्ट का लिंक देखने के लिए यहां क्लिक करें 
सोर्स - फेसबुक/ स्क्रीनशॉट  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 जनवरी से ही कई सोशल मीडिया यूजर भी इस दावे से जुड़े पोस्ट लगातार शेयर कर रहे हैं

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि अब तक रिलायंस ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट को कोई डोनेशन नहीं दिया
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

नीता अंबानी का बताया जा रहा अकाउंट सितंबर 2020 में बनाया गया है, इसके 17,700 फॉलोअर्स हैं. हालांकि, ये अकाउंट फेक है. ट्विटर हैंडल पर अंबानी की स्पेलिंग गलत (Amabani)  लिखी है. अकाउंट वेरिफाइड भी नहीं है.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि अब तक रिलायंस ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट को कोई डोनेशन नहीं दिया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैंडल चेक करने पर पता चला कि इससे 8 दिसंबर, 2020 से ही ट्वीट करना शुरू किए गए हैं. ट्वीट से साफ है रहा है कि ये फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए किए गए हैं.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि अब तक रिलायंस ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट को कोई डोनेशन नहीं दिया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल पर दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च करने से हमें हिंदुस्तान टाइम्स वेबसाइट पर 28 दिसंबर, 2020 की रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, राम मंदिर ट्रस्ट के लिए देश भर के लोग 15 जनवरी से दान कर सकते हैं.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि अब तक रिलायंस ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट को कोई डोनेशन नहीं दिया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि रिलायंस जियो ने राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट में कोई दान किया है. दावे की पुष्टि के लिए हमने रिलायंस से संपर्क किया. रिलायंस के नजदीकी सोर्स ने बताया कि दावा झूठा है, अगर कंपनी की तरफ से कोई दान होगा, तो इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि रिलायंस ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सोलर प्लांट भेंट नहीं किया है. सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फेक है.  2019 में एक ऐसे ही वायरल मैसेज में दावा किया गया था कि मुकेश अंबानी ने राम मंदिर निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपए दान किए हैं. फैक्ट चेकिंग वेबसाइट बूम ने इस दावे को फेक बताया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×