ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूयॉर्क टाइम्स के एडिटर ने नहीं लिखा पीएम मोदी की तारीफ में लेख

दावा किया जा रहा है कि न्यूयॉर्क टाइम्स के एडिटर इन चीफ ने अपने लेख में पीएम मोदी को विश्व नेता बताया

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि न्यूयॉर्क टाइम्स के एडिटर इन चीफ जोसेफ होप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए एक लेख लिखा है. दावे के साथ एक लेख का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जा रहा है.

हालांकि, इस लेख में ग्रामर से जुड़ी कई गलतियां हैं, जिससे इसकी सत्यता पर सवाल खड़े होते हैं. न्यू यॉर्क टाइम्स की वेबसाइट चेक करने पर पता चलता है कि संस्था में जोसेफ होप नाम के कोई एडिटर नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किए जा रहे मैसेज के मुताबिक, - न्यूयॉर्क टाइम्स के एडिटर इन चीफ जोसेफ होप ने नरेंद्र मोदी के संबंध में अपने लेख में तीन अहम बातें कही हैं.

1. नरेंद्र मोदी का एकमात्र उद्देश्य भारत को एक बेहतर देश बनाना है. अगर उन्हेंरोका नहीं गया, तो भविष्य में भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बन जाएगा .

2. मोदी एक खतरनाक देशभक्त हैं, जो अन्य देशों का इस्तेमाल भारत के हित में कर रहे हैं. मोदी पाकिस्तान और अफगानिस्तान से अमेरिका के संबंधों को बिगाड़ने में भी सफल रहे हैं.

3. उन्होंने चीन के महाशक्ति बनने के सपने को चकनाचूर कर दिया है.

शेयर किए जा रहे आर्टिकल में आगे धारा 370 हटाने को लेकर मोदी की सराहना भी है. इसके साथ दक्षिण एशियाई देशों में चीन का प्रभाव करने का श्रेय भी पीएम मोदी को दिया गया है. यही नहीं, आर्टिकल में ये भी दावा किया गया है कि न्यूयॉर्क टाइम्स के एडिटर ने मोदी को इस दौर का विश्व नेता बताया है.

वायरल हो रहा पूरा टेक्सट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

न्यूयॉर्क टाइम्स के बताए जा रहे आर्टिकल में ग्रामर से जुड़ी कई गलतियां भी इसकी सत्यता पर सवाल खड़े करती हैं. इसके अलावा किसी भी यूजर ने मैसेज के साथ न्यूयॉर्क टाइम्स का कोई लिंक शेयर नहीं किया.

ये संभावना बहुत कम है कि न्यू यॉर्क टाइम्स के एडिटर इन चीफ द्वारा लिखे गए आर्टिकल में ग्रामर की इस तरह की गलतियां हों. लेख में पाई गई ग्रामर की कुछ गलतियां हमने हाइलाइट कीं, जिन्हें यहां देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने कंटेंट का हिस्सा कॉपी पेस्ट कर ऐसा लेख न्यूयॉर्क टाइम्स की वेबसाइट पर सर्च किया. हमें वेबसाइट पर इस तरह का कोई लेख नहीं मिला.

नरेंद्र मोदी से जुड़े सभी आर्टिकल न्यूयॉर्क टाइम्स पर चेक करने से भी हमें वह लेख नहीं मिला, जो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूयॉर्क टाइम्स की वेबसाइट का Our People सेक्शन भी हमने चेक किया. इस सेक्शन में न्यूयॉर्क टाइम्स से जुड़े सभी कर्मचारियों की फोटो और डिटेल्स हैं. यहां हमें जोसेफ होप नाम के किसी शख्स की जानकारी नहीं मिली .

वर्तमान में न्यू यॉर्क टाइम्स के एग्जीक्यूटिव एडिटर डीन बकेट हैं. संस्था में फिलहाल एडिटर इन चीफ का कोई पद नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूयॉर्क टाइम्स के वाइस प्रेसिंडेंट ( कम्युनिकेशंस) डेनियल ने द क्विंट को मेल पर दिए जवाब में बताया - वर्तमान में अखबार के एडिटर डीन बकेट हैं, उन्होंने ऐसा कोई लेख नहीं लिखा है, जैसा कि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है. डेनियल ने आगे बताया कि संस्था में जोसेफ होप नाम का कोई शख्स नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि न्यूयॉर्क टाइम्स का बताया जा रहा पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ा लेख पूरी तरह मनगढ़ंत है. ये लेख न्यू यॉर्क टाइम्स के एडिटर ने नहीं लिखा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×