ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर 34 देशों ने नहीं किया नूपुर शर्मा का समर्थन, गलत दावा

दावे में जिन देशों को जिक्र है उनमें से किसी ने भी नूपुर शर्मा और भारत के समर्थन से जुड़ा स्टेटमेंट नहीं दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि रूस, नीदरलैंड, फ्रांस और इजरायल (Israel) सहित 34 देशों ने भारत और पार्टी से सस्पेंड पूर्व BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन किया है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैंगबर मोहम्मद के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके विरोध में प्रदर्शन हुए थे. भारत को अंतर्राष्ट्रीय आलोचना का भी सामना करना पड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला. हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें पूर्व बीजेपी प्रवक्ता के समर्थन करने वाले देशों के बारे में बताया गया हो. हमने उन देशों के विदेश मंत्रालयों के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट भी चेक किए, जिनका जिक्र दावे में किया गया है. हमें वहां भी ऐसा कुछ भी नहीं मिला.

0

दावा

वायरल पोस्ट में लिखा है, ''रूस नीदरलैंड फ्रांस इजरायल सहित कुल 34 देशों ने नुपुर शर्मा और भारत का समर्थन किया।।।''

दावे में जिन देशों को जिक्र है उनमें से किसी ने भी नूपुर शर्मा और भारत के समर्थन से जुड़ा स्टेटमेंट नहीं दिया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ऐसे ही और सोशल मीडिया पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर, हमने गूगल पर नूपुर शर्मा और पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी पर समर्थन के स्टेटमेंट जारी करने वाले देशों से जुड़ी रिपोर्ट्स चेक कीं. हमें पार्टी से निलंबित पूर्व बीजेपी प्रवक्ता की आलोचना करने वाले देशों से जुड़ी खबरें तो मिलीं, लेकिन नूपुर शर्मा के समर्थन वाली कोई रिपोर्ट नहीं मिली.

हमें Times of India पर एक रिपोर्ट जरूर मिली जिसमें डच सांसद ग्रीट विल्डर्स के बारे में बताया गया था कि उन्होंने शर्मा का समर्थन किया है. ग्रीट विल्डर्स नीदरलैंड के दक्षिणपंथी नेता हैं.

विल्डर्स ने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से शर्मा के समर्थन में और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई और विरोध पर सवाल उठाते हुए कई ट्वीट किए हैं.

(नोट: तस्वीरें देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)

  • ग्रीट विल्डर्स का ट्वीट

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद, हमने रूसी, फ्रांसीसी, इजरायली और डच दूतावास की वेबसाइट्स चेक कीं,लेकिन हमें ऐसा कोई स्टेटमेंट नहीं मिला जिसमें भारत या नूपुर शर्मा का समर्थन किया गया हो.

हमने हर देश के विदेश मंत्रालयों के सोशल मीडिया अकाउंट भी चेक किए, लेकिन यहां भी नूपुर शर्मा का कोई उल्लेख नहीं था.

हमने इन देशों के दूतावासों से भी संपर्क किया है. जवाब आते ही स्टोरी अपडेट की जाएगी.

मतलब साफ है ये दावा गलत है कि 34 देशों ने भारत और नूपुर शर्मा का समर्थन किया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×