हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP में धर्म के नाम पर वोट मांगते BJP नेता का बताकर वायरल ये वीडियो ओडिशा का है

Fact Check: वीडियो में जिस शख्स से मारपीट हो रही है, वो बीजू जनता दल के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव हैं

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का बताकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गाड़ी पर हमला करती भीड़ दिख रही है. वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी दिख रहे हैं, जो उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में आगे भीड़ को एक शख्स को पीटते भी देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है दावा?: दावा है कि ये वीडियो मध्यप्रदेश में एक बीजेपी विधायक की पिटाई का है, जो धर्म के नाम पर वोट मांगने गए थे. दावे में आगे ये भी कहा गया है कि भ्रष्टाचार से परेशान होकर लोगों ने बीजेपी को सबक सिखाना शुरू कर दिया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ये वीडियो फेसबुक, X और यूट्यूब पर भी शेयर किया गया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये वीडियो न तो मध्य प्रदेश का है और न ही वीडियो में जिस शख्स के साथ मारपीट हो रही है वो बीजेपी विधायक है.

  • वायरल वीडियो ओडिशा का है और ये घटना मार्च 2022 की है.

  • वीडियो में दिख रहे शख्स बीजू जनता दल के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने InVID टूल का इस्तेमाल कर वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • इससे हमें 12 मार्च 2022 को Kalinga TV पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो वाले विजुअल दिख रहे हैं.

  • यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के चिल्का से विधायक प्रशांत जगदेव ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी थी, जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां से क्लू लेकर हमने घटना से जुड़ी रिपोर्ट के लिए गूगल पर कीवर्ड सर्च किया. इससे हमें Aaj Tak, Jansatta और Dainik Jagran जैसी कई वेबसाइटों पर घटना से जुड़ी रिपोर्ट मिलीं.

  • Aaj Tak की रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा के चिलिका विधानसभा से बीजू जनता दल के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव ने अपनी गाड़ी से चुनाव के लिए जमा हुई भीड़ को रौंद दिया था.

  • इस दुर्घटना में 7 पुलिसकर्मियों सहित 23 लोग घायल हुए थे. जिससे गुस्साई भीड़ ने प्रशांत जगदेव को पीट दिया था.

ये स्टोरी 12 मार्च 2022 को पब्लिश हुई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Aaj Tak)

  • Jagran की 23 मार्च 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों पर गाड़ी चढ़ाने के आरोपी प्रशांत जगदेव पर हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आप नीचे Kalinga TV और वायरल वीडियो के विजुअल की तुलना भी देख सकते हैं.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं कलिंगा टीवी वीडियो

(फोटो: Altered by The Quint)

निष्कर्ष: साफ है कि डेढ़ साल से भी ज्यादा पुराना ये वीडियो मध्य प्रदेश का नहीं बल्कि ओडिशा का है. इसके अलावा वीडियो में पिटता दिख रहा शख्स बीजेपी विधायक नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×