ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की फोटो एडिट कर इस दावे से शेयर की जा रही है कि देश में 'रजनीकांत मेडिकल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर कॉमर्स एंड आर्ट्स' नाम का कॉलेज खुल गया है.
कई लोगों ने कॉलेज के गेट की फोटो शेयर की है. साथ ही, ये सवाल भी उठाया है कि इस संस्थान में किस तरह के विषयों को पढ़ाया जाएगा.
दावा
फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है: 'ये है भारत की नई शिक्षा नीति. क्या कोई ये बता सकता है कि इस कॉलेज में वास्तव में क्या पढ़ाया जाता है.'
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें Indian Express का 22 मार्च को पब्लिश एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल में दूर से ली गई वायरल फोटो इस्तेमाल की गई थी.
कैप्शन के मुताबिक फोटो में दिख रही बिल्डिंग ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (XIMB) है. इस फोटो के लिए Wikimedia Commons को क्रेडिट दिया गया है.
इसके बाद, हमने Wikimedia Commons की वेबसाइट पर सर्च किया और पाया कि ये फोटो 16 फरवरी 2012 को अपलोड की गई थी.
वायरल फोटो की ओरिजिनल फोटो से तुलना करने पर, हमे कई एक जैसे एलीमेंट मिले. जैसे कि वायरल फोटो में परिसर के अंदर जाते हुए वही लोग दिख रहे हैं जो ओरजिनल फोटो में भी दिख रहे हैं.
हालांकि, ओरिजिनल फोटो के गेट में लिखे कॉलेज नाम को एडिट कर उसकी जगह पर 'रजनीकांत मेडिकल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर कॉमर्स एंड आर्ट्स' जोड़ दिया गया है.
XIMB के एंट्रेंस गेट का व्यू गूगल अर्थ पर भी उपलब्ध है और इसे यहाँ देखा जा सकता है.
मतलब साफ है, भुवनेश्वर के जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की फोटो को एडिट कर उसे 'रजनीकांत मेडिकल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर कॉमर्स एंड आर्ट्स' बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)