ADVERTISEMENTREMOVE AD

1993 की फोटो शेयर कर किया गया झूठा दावा- 'यूक्रेन ने मार गिराया रूसी जेट'

ओरिजिनल फोटो तब ली गई थी, जब दो मिग -29 रूसी जेट यूके में एक एयरशो के दौरान आपस में टकरा गए थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस-यूक्रेन विवाद (Russia Ukraine Conflict) के बीच सोशल मीडिया पर एक और फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक फाइटर जेट में हवा में ही विस्फोट होता दिख रहा है. फोटो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि यूक्रेन ने रूस के फाइटर जेट को मार गिराया है.

रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से ही दोनों देशों ने ये दावा किया है कि उन्होंने दुश्मन देश के कई विमानों को मार गिराया है. हालांकि, अभी इन दावों से जुड़ी जानकारी की अभी पुष्टि नहीं हुई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि वायरल फोटो करीब 20 साल पुरानी है. इस फोटो को यूके के फेयरफोर्ड में 1993 में रॉयल एयरफोर्स के एक एयर शो में खींचा गया था.

दावा

वायरल फोटो के कैप्शन में लिखा गया, "Things are beginning to get messy. Another Russian jet fighter taken down by Ukraine. World war III is real."

(हिंदी अनुवाद- चीजें गड़बड़ होने लगी हैं. एक और रूसी जेट फाइटर को यूक्रेन ने मार गिराया. तीसरा विश्वयुद्ध वास्तविक है.)

ओरिजिनल फोटो तब ली गई थी, जब दो मिग -29 रूसी जेट यूके में एक एयरशो के दौरान आपस में टकरा गए थे

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

फेसबुक पर दूसरे कई यूजर्स ने इसी कैप्शन के साथ इस फोटो को शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें Air Team Images‘ Aviation Image Library में इसी फोटो को फ्लिप्ड वर्जन मिला.

फोटो की डिटेल्स के मुताबिक, दो मिग-29 रूसी जेट के बीच यूके के फेयरफोर्ड में प्रदर्शन के दौरान हवा में ही टक्कर हो गई थी. ये फोटो तब की है.

कैप्शन के अनुसार, ''इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है. पायलट को बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है.''

ओरिजिनल फोटो तब ली गई थी, जब दो मिग -29 रूसी जेट यूके में एक एयरशो के दौरान आपस में टकरा गए थे

आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Air Team Images)

इसके बाद, हमने यूके में 1993 में हुई इस दुर्घटना से जुड़े कीवर्ड की मदद से सर्च किया. हमें कई स्थानीय न्यूज पब्लिकेशन और एविएशन ब्लॉग पर इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट मिलीं. हमें Discovery के यूट्यूब चैनल पर भी इस घटना का एक वीडियो मिला. ये वीडियो चैनल की "Destroyed in Seconds" सीरीज में लिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है, एक एयरशो के दौरान हवा में हुई विमानों की टक्कर की करीब 20 साल पुरानी फोटो यूक्रेन-रूस विवाद से जोड़कर शेयर की जा रही है और ये झूठा दावा किया जा रहा है कि ये फोटो यूक्रेन द्वारा रूस के एक जेट को मार गिराने की है.

ये बता दें कि CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी सेना ने रूस के कम से कम छह विमानों को मार गिराने का दावा किया है. हालांकि, रूस की तरफ से इस दावे को खारिज कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×