ADVERTISEMENTREMOVE AD

म्यांमार में तख्तापलट के बाद रोती हुई राष्ट्रपति की नहीं ये फोटो

3 साल पुरानी फोटो को म्यांमार में 1 फरवरी को हुए तख्ता पटल से जोड़कर शेयर किया जा रहा है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

म्यांमार में हुए तख्तापलट के बाद सोशल मीडिया पर वहां की राष्ट्रपति Aung San Suu Kyi की एक फोटो वायरल हो रही है.  दावा किया जा रहा है ये गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रपति की रोते हुए फोटो है.

ये तस्वीर अगस्त 2017 की है जब आंग सू की, नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (NLD) पार्टी के पूर्व अध्यक्ष आंग श्वे के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया पर फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - She is myanmar president . Who killed lot of rohingya Muslim. Now she is crying . She arrested by myanmar army . Allah save all Muslims .

कैप्शन का हिंदी अनुवाद है- ये म्यांमार की राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने बहुत सारे रोहिंग्या मुसलमानों की हत्या की. अब वो रो रही है. क्योंकि उन्हें म्यांमार की सेना ने गिरफ्तार कर लिया. अल्लाह सभी मुसलमानों को बचाए.

3 साल पुरानी फोटो को म्यांमार में 1 फरवरी को हुए तख्ता पटल से जोड़कर शेयर किया जा रहा है
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट /फेसबुक)
0
3 साल पुरानी फोटो को म्यांमार में 1 फरवरी को हुए तख्ता पटल से जोड़कर शेयर किया जा रहा है
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट /फेसबुक)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
3 साल पुरानी फोटो को म्यांमार में 1 फरवरी को हुए तख्ता पटल से जोड़कर शेयर किया जा रहा है
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट /फेसबुक)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
3 साल पुरानी फोटो को म्यांमार में 1 फरवरी को हुए तख्ता पटल से जोड़कर शेयर किया जा रहा है
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट /फेसबुक)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 4 सितंबर, 2017 का एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल के मुताबिक, मलाला यूसुफजई ने Aung San Suu Kyi को लेकर कहा था कि दुनिया रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही हैं. रिपोर्ट में फोटो सोर्स के आगे AFP/Getty Images लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने से हमें Getty Images की वेबसाइट पर यही फोटो मिली. वेबसाइट पर दी गई जानकारी से पता चलता है कि फोटो 17 अगस्त, 2017 को फोटोग्राफर Aung Kyaw Htet ने क्लिक की थी.

3 साल पुरानी फोटो को म्यांमार में 1 फरवरी को हुए तख्ता पटल से जोड़कर शेयर किया जा रहा है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो के कैप्शन का हिंदी अनुवाद है - नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (NLD) पार्टी के पूर्व अध्यक्ष आंग श्वे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की रवाना हुईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंग सान सू उस समय म्यांमार की स्टेट काउंसलर थीं, न कि राष्ट्रपति. दो दशक के सैन्य शासन के बाद म्यांमार का नेतृत्व संभाला था.  म्यांमार सेना ने 1 फरवरी को देश में आपातलकाल की घोषणा की थी. सेना ने पहले भी चेतावनी दी थी कि अगर कथित चुनाव धोखाधड़ी के बारे में शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो कार्रवाई की जाएगी.

आपातकाल घोषित होने के बाद Aung San Suu Kyi समेत कई नेताओं को गिरफ्तार भी कर लिया गया. हालांकि, वायरल फोटो का इस घटना से कोई संबंध नहीं. 3 साल पुरानी फोटो को सोशल मीडिया पर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×