सोशल मीडिया पर पगड़ी पहनकर नमाज पहने एक शख्स की फोटो वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि फोटो दिल्ली सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसान की है. लेखक हरिंदर एस सिक्का ने अपने वेरिफाइड अकाउंट से फोटो इसी दावे के साथ शेयर की.
वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वायरल फोटो कम से कम 4 साल पुरानी है. हालांकि, ये पुष्टि नहीं हो सकी कि फोटो असल में किस समय की है और इसकी असलियत क्या है. लेकिन, ये साफ है कि फोटो का दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है.
दावा
हरिंदर सिंह सिक्का ने फोटो शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा. पोस्ट का हिंदी अनुवाद है - वो किसान रैली में शामिल होने गया था, मस्जिद लौटते वक्त पगड़ी उतारना भूल गया..
फेसबुक यूजर भी फोटो को इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं
पड़ताल में हमें क्या मिला
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने से हमें सिख अवेयरनेस नाम के फोरम की वेबसाइट पर एक फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट मिला. इस पोस्ट में वही फोटो है जिसे सोशल मीडिया पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का बताया जा रहा है.
शेख मोहम्मद असलम नाम के फेसबुक यूजर की 31 जनवरी, 2016 की पोस्ट में भी हमें यही फोटो मिली. फोटो के साथ लिखे कैप्शन का हिंदी अनुवाद है - सिख व्यक्ति जुमे के दिन मस्जिद आया, वजू की , अल्लाहू अकबर कहा और सबके सामने प्रार्थना की. अल्लाह उसके खूबसूरत धर्म को पूरी दुनिया में फैलाए.
23 जनवरी, 2016 को ‘Indian Muslim ki Awaz’ और ‘Congress News.’ समेत कई फेसबुक पेज पर ये फोटो शेयर की गई. द क्विंट ये पुष्टि नहीं करता है कि वायरल फोटो असल में किस जगह की है. लेकिन, चूंकि फोटो चार साल पहले ही इंटरनेट पर आ चुकी है, इसलिए ये साफ है कि फोटो का हाल में चल रहे किसान आदोलन से कोई संबंध नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)