ईरान (Iran) में चल रहे प्रोटेस्ट के बीच एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स नाचता दिख रहा है और पीछे कुछ लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते दिख रहे हैं.
दावा किया जा रहा है कि ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच इस शख्स की बेटी की हत्या कर दी गई है.
पिता ने बेटी की शादी में नाचने का वादा किया था, लेकिन अब वो उस वादे को उसकी अंतिम विदाई में नाचकर पूरा कर रहा है.
ईरान में मोरल पुलिस के खिलाफ वहां की महिलाएं अपने बाल काट रही हैं और अपने हिजाब जला रही हैं, जिसकी कहानी शुरू हुई महिसा अमीनी की पुलिस हिरासत में हुई मौत से. ऐसे में ये वीडियो शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो का ईरान के हालिया हालात से कोई संबंध नहीं है और न ही ये किसी असली घटना का है. वीडियो अजरबैजान के एक पुराने टीवी प्रोग्राम 'Ata Ocağı' का छोटा सा हिस्सा भर है, जिसे गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
दावा
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स वीडियो को ईरान में हो रहे प्रोटेस्ट से जोड़कर दावा कर रहे हैं कि बुजुर्ग की बेटी की ईरान मोरल पुलिस ने हत्या कर दी, जिसके बाद वो उसकी अंतिम यात्रा पर नाच रहा है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा. इसके बाद, उनमें से कुछ कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
रिवर्स इमेज सर्च करने के लिए हमने रूसी सर्च इंजन Yandex का इस्तेमाल किया. इससे हमें 'lakshmiperm.ru' नाम की एक टर्किश वेबसाइट पर वीडियो का लंबा वर्जन मिला. इसके अलावा, वेबसाइट में इसी वीडियो के और भी कई अलग-अलग वर्जन भी थे.
22 अक्टूबर 2021 को अपलोड किए गए इस वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि वीडियो के बाईं ओर किनारे पर Xazer लिखा दिख रहा है.
हमने वेबसाइट पर ही नीचे स्क्रोल करने पर पाया कि एक और वीडियो अपलोड किया गया था, जिसमें यही बुजुर्ग दिख रहा था. हमने ये वीडियो जब ध्यान से देखे, तो उसमें वो सारी चीजें मौजूद थीं, जो किसी टीवी प्रोग्राम में होती हैं, जैसे की कहानी, डायलॉग्स और बैकग्राउंड म्यूजिक.
वीडियो के थंब में लिखा हुआ था- '79 SERIAL ATA OCAGI'
इन सब चीजों से क्लू लेकर, हमने गूगल पर 'ATA OCAGI XEZER' सर्च किया. तो पता चला कि XEZER TV अजरबैजान का एक टीवी चैनल है. जिस पर 'ATA OCAGI' नाम के एक सीरियल का प्रसारण होता है.
हमें चैनल का ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल भी मिला, जिसमें हमने इस सीरियल से जुड़े कई वीडियोज देखे. हमें 9 जनवरी 2018 को अपलोड किए गए इस सीरियल का 78 वां एपीसोड मिला.
करीब 48 मिनट के इस वीडियो के 18वें मिनट से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है. इसके अलावा, सीरियल के इंट्रोडक्शन में इस एक्टर का नाम Qurban ISMAYILOV बताया गया है.
मतलब साफ है कि एक पुराने टीवी प्रोग्राम के छोटे से वीडियो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है और ईरान में चल रहे हिजाब के खिलाफ प्रोटेस्ट से जोड़ा जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)