ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय पर रूसी हमले का बता गाजा का पुराना वीडियो वायरल

ये वीडियो मई 2021 का है और गाजा की एक इमारत पर इजरायली हमले को दिखाता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हवाई हमले से बिल्डिंग्स गिरती हुई दिख रही हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो यूक्रेन (Ukraine) के रक्षा मंत्रालय पर रूस (Russia) के हमले को दिखाता है.

ये दावा ऐसे समय में किया जा रहा है जब यूक्रेन पर रूस के हमले को एक महीना पूरा गया है और रूस की यूक्रेन पर बमबारी जारी है.

हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो मई 2021 का है. वीडियो में गाजा के अल-शोरोक टॉवर को गिरते हुए दिखाया गया है. इस इमारत को 2021 में गाजा पर इजरायल के हमले के दौरान निशाना बनाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन में लिखा गया है:

"तीन मिसाइलें, और यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय की इमारत को तुरंत जमीन पर गिरा दिया गया. इससे पहले कि रूसी सैनिकों ने मिसाइल लॉन्च की, उन्होंने दो अजीब चीजें कीं:

1. विदेशी रिपोर्टर्स को पास से शूट करने के लिए बोला.

2. बिल्डिंग के सभी लोगों का बिल्डिंग खाली करने को कहा.

मिसाइल ठीक ग्राउंड फ्लोर पर दागी गई जिससे बिल्डिंग ढह गई और इसके बाद बिल्डिंग के बीच में वार किया गया

*अंधाधुंध गोलीबारी नहीं; यह विशुद्ध रूप से यूक्रेन को झटका देने के लिए है!"

इस दावे को कई फेसबुक और ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

दावे से जुड़ी क्वेरी हमारी WhatsApp tipline पर भी आई है.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने पाया कि वायरल वीडियो में "@omaralsersawi" का वॉटरमार्क इस्तेमाल हुआ है. हमने वॉटरमार्क का इस्तेमाल कर कीवर्ड सर्च किया. हमें इसी नाम की एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल मिली.

हमने इस प्रोफाइल में जाकर देखा. हमें इस प्रोफाइल पर यूक्रेन पर रूसी हमले से कई महीने पहले 12 मई 2021 को पोस्ट किया गया यही वायरल वीडियो मिला. यूक्रेन पर रूसी हमला 24 फरवरी को किया गया था.

उसी दिन की दूसरी पोस्ट में एक कैप्शन था, जिसमें लिखा था, "#gazaunderattack". यहां से क्लू लेकर, हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को "Gaza" कीवर्ड के साथ रिवर्स इमेज सर्च किया.

हमें ऐसी न्यूज रिपोर्ट मिलीं, जिनमें इस वीडियो का इस्तेमाल किया गया था. 14 मई 2021 को ABC News की ओर से किए गए एक ट्वीट में भी इसी वीडियो का इस्तेमाल किया गया था. इसमें लिखा गया था, ''वीडियो उस पल को दिखाता है जब इजरायल और हमास के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच एक इजरायली हवाई हमले ने गाजा में एक 14 मंजिला अल-शोरोक टॉवर को ढहा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Al Jazeera और CNN जैसे दूसरे पब्लिकेशन में प्रकाशित न्यूज रिपोर्ट्स में अलग-अलग एंगल से गिरती हुई इमारत को दिखाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली रक्षा बलों ने गाजा में कई ऊंची इमारती को बनाया था.

इसके बाद, हमने यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की इमारतों पर रूस के हमले से जुड़ी रिपोर्ट्स चेक कीं. यूक्रेन के कुछ इलाकों के सरकारी भवनों पर रूसी हमले की खबरें तो आई हैं, लेकिन हमें रक्षा मंत्रालय के भवन पर हुए हमले के बारे में कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.

मतलब साफ है, गाजा का पुराना वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि यूक्रेन में रूसी हमले में रक्षा मंत्रालय की एक इमारत नष्ट कर दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×