ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन के बीच कश्मीर के 2015 प्रदर्शन का वीडियो वायरल 

वीडियो को Akash RSS नाम के ट्विटर यूजर ने बिना किसी संदर्भ के शेयर किया

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सिख युवाओं का 'कश्मीर बनेगा पाकिस्तान, पंजाब बनेगा खालिस्तान' चिल्लाते हुए और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक वीडियो किसान आंदोलन के बीच वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि किसान 'पाकिस्तान और खालिस्तान के समर्थन' में नारे लगा रहे हैं.

हालांकि, ये वीडियो 2015 का है जब कश्मीर के बारामूला में सिख युवाओं ने ऐसे नारे लगाए थे और पंजाब में उनकी पवित्र किताब को 'अपवित्र' किए जाने का कथित रूप से विरोध किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

कई यूजर ने वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया, "कहने को किसान आंदोलन और नारे कश्मीर बनेगा पाकिस्तान, पंजाब बनेगा खालिस्तान.”

वीडियो को Akash RSS नाम के ट्विटर यूजर ने बिना किसी संदर्भ के शेयर किया
वीडियो को Akash RSS नाम के ट्विटर यूजर ने बिना किसी संदर्भ के शेयर किया
वीडियो को Akash RSS नाम के ट्विटर यूजर ने बिना किसी संदर्भ के शेयर किया
0

इस वीडियो को Akash RSS नाम के ट्विटर यूजर ने 8 दिसंबर को बिना किसी संदर्भ के शेयर किया था. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो पर 10,200 से ज्यादा व्यूज आ चुके थे.

वीडियो को Akash RSS नाम के ट्विटर यूजर ने बिना किसी संदर्भ के शेयर किया

हमें क्या मिला?

‘Sikh Kashmir Banega Pakistan’ का एक कीवर्ड सर्च करने पर एक लोकल न्यूज चैनल The Kashmir Pulse का अपलोड किया हुआ असली वीडियो मिला. इसे 18 अक्टूबर 2015 को अपलोड किया गया था.

वीडियो को Akash RSS नाम के ट्विटर यूजर ने बिना किसी संदर्भ के शेयर किया

वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, सिख प्रदर्शनकारियों ने 'सिख धर्म के पवित्र ग्रन्थ गुरु ग्रन्थ साहिब को अपवित्र किए जाने के खिलाफ उत्तर कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए.'

एक और संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें डेक्कन क्रॉनिकल की 19 अक्टूबर 2015 की एक रिपोर्ट मिली. इसमें लिखा था कि सिख 'पंजाब के कुछ हिस्सों में गुरु ग्रन्थ साहिब के कथित अपवित्र किए जाने' के खिलाफ 'कश्मीर बनेगा पाकिस्तान, पंजाब बनेगा खालिस्तान' नारे लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे.

लोकल न्यूज संगठन Greater Kashmir और हिंदुस्तान टाइम्स ने भी इन प्रदर्शनों पर अक्टूबर 2015 में रिपोर्ट किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×