अकाली दल के पूर्व नेता सुच्चा सिंह लंगाह की एक एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में उनके कुर्ते की जेब में कंडोम का पैकेट रखा नजर आ रहा है. इसे शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि ये फोटो हाल में चल रहे किसानों के प्रोटेस्ट में शामिल एक किसान की है.
हालांकि, हमने पाया कि लंगाह न तो किसान नेता हैं और न ही उनकी जेब में कंडोम का पैकेट देखा गया था. उनकी 2018 की फोटो एडिट कर उनकी जेब में कंडोम का पैकेट जोड़ दिया गया है.
पिछले साल से चल रहे किसानों के प्रोटेस्ट को लेकर कई गलत सूचनाएं इसके पहले भी वायरल हुई हैं, जिन्हें क्विंट की वेबकूफ टीम ने खारिज किया है.
दावा
इस फोटो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, ''जेब में आंदोलन के दस्तावेज लेकर घूमता हुआ किसान".
"पहली पिक में जिस जेब को हाइलाइट किया है, दूसरी पिक में उसी को जूम किया है। आप भी आंदोलन जीवियों का किसानी कानून देख लीजिए जो ये लोग अपने साथ लेकर चलते हैं!!''
पड़ताल में हमने क्या पाया
वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें 18 अगस्त 2018 को Tribune पर पब्लिश एक न्यूज रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट की हेडलाइन थी, ''Langah asks Akal Takht to review excommunication" (लंगाह ने अकाल तख्त से उनके को बहिष्कार लेकर फिर से सोचने को कहा).
इस रिपोर्ट में वायरल फोटो का ही इस्तेमाल किया गया था, जिसमें उनकी जेब में कंडोम का पैकेट नहीं है.
ये फोटो 2018 की है यानी किसानों के प्रोटेस्ट के शुरू होने से काफी पहले की.
इन दोनों फोटो की तुलना करने पर पता चलता है कि दोनों एक ही फोटो हैं, जिनमें से एक को एडिट कर शेयर किया जा रहा है.
इस फोटो को ध्यान से देखने पर आप देख सकते हैं कि कंडोम के पैकेट की तस्वीर दूसरे पेन के नीचे होने के बजाय उसके ऊपर से दिख रही है.
लंगाह अकाली दल के पूर्व नेता और पंजाब के कृषि मंत्री थे. साल 2017 में एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में लंगाह का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद, उन पर बलात्कार, धोखाधड़ी, फिरौती और आपराधिक साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.
आरोप सामने आने के बाद उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया गया था और अकाल तख्त ने उन्हें सिख समाज से भी बहिष्कृत कर दिया था. हालांकि, बाद में लंगाह को बलात्कार के मामले में बरी कर दिया गया. क्योंकि अभियोजन पक्ष आरोप साबित नहीं कर पाया.
मतलब साफ है कि शिरोमणि अकाली दल के एक पूर्व नेता की पुरानी फोटो को एडिट किया गया है और एडिटेड फोटो को इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये एक प्रदर्शनकारी किसान है जिसकी जेब में कंडोम का पैकेट है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)