ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस सरकार में जान-बूझकर ऑक्सीजन की बर्बादी?पुराना है वीडियो

वायरल वीडियो 2020 का है और टैंकर से लीक होती गैस ऑक्सीजन नहीं, बल्कि अमोनिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से देश में ऑक्सीजन की किल्लत की कई खबरें सामने आई हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार को दुनिया के सामने बदनाम करने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों में ऑक्सीजन की बर्बादी की जा रही है. वीडियो में एक गैस टैंकर से गैस लीक होते हुए दिख रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो 2020 का है और राजस्थान के जयपुर में टैंकर से अमोनिया गैस का लीक हुई थी. एक स्थानीय रिपोर्टर ने हमें बताया कि जिस अंडरपास के नीचे से टैंकर गुजर रहा था, उसकी छत पर टैंकर का वॉल्व टकराया और गैस लीक हो गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि टैंकर की ऊंचाई उस अंडरपास की छत से ज्यादा थी.

दावा

वीडियो को शेयर कर दावे में लिखा जा रहा है: “कांग्रेस शासित राज्यों में ऑक्सीजन इस तरह बर्बाद की जा रही है, विश्व मे सिर्फ केंद्र सरकार ओर भारत को बदनाम करने के लिए ।”

वायरल वीडियो 2020 का है और टैंकर से लीक होती गैस ऑक्सीजन नहीं, बल्कि अमोनिया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

कई लोगों ने इस वीडियो को इसी दावे के साथ फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. कुछ ने ये भी बताया है कि ये वीडियो राजस्थान के जयपुर का है. इन पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

क्विंट की WhatsApp टिपलाइन में भी इस वीडियो से जुड़ी क्वेरी आई है.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने InVid का इस्तेमाल करके वायरल वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा. इसके बाद, मिले हुए फ्रेम में Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें यूट्यूब पर जुलाई 2020 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें यही विजुअल थे.

वायरल वीडियो 2020 का है और टैंकर से लीक होती गैस ऑक्सीजन नहीं, बल्कि अमोनिया है.

ये वीडियो 25 जुलाई 2020 को अपलोड किया गया था

(फोटो: Altered by The Quint)

वीडियो में टैंकर से लीक हो रही गैस अमोनिया है

हमने यूट्यूब पर घटना से संबंधित जरूरी कीवर्ड सर्च किए. हमें 24 जुलाई 2020 का एक वीडियो मिला जिसे Rajasthan Patrika ने अपलोड किया था. इस बुलेटिन में वायरल हो रहे विजुअल देखे जा सकते हैं. इसमें बताया गया था कि ये घटना जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में हुई थी.

Patrika की एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि टैंकर में अमोनिया गैस थी जो लीक होने लगी.

Dainik Bhaskar ने भी इस घटना को कवर किया था और बताया था कि टैंकर एक अंडरपास से निकल रहा था, तभी उसका वॉल्व अंडरपास की छत से टकरा गया और गैस लीक होने लगी. दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और एक घंटे के प्रयास के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया.

वायरल वीडियो 2020 का है और टैंकर से लीक होती गैस ऑक्सीजन नहीं, बल्कि अमोनिया है.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/वेबसाइट)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा, एक स्थानीय रिपोर्टर ने इस घटना की पुष्टि की और क्विंट की वेबकूफ टीम को बताया कि वायरल वीडियो पुराना है और टैंकर से जो गैस लीक होती हुई दिख रही है वो अमोनिया है.

रिपोर्टर ने बताया कि, ''टैंकर की ऊंचाई उस अंडरपास से ज्यादा थी जिसके नीचे से वो गुजर रहा था. इस वजह से टैंकर का वॉल्व अंडरपास की छत से टकराकर खुल गया और गैस लीक होने लगी.''

मतलब साफ है कि एक टैंकर से अमोनिया गैस लीक होने का पुराना वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि राज्य में ऑक्सीजन की बर्बादी की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×