सोशल मीडिया पर एक लंबी लाइन में लगे लोगों की फोटो वायरल हो रही है. लाइन में लगे लोगों के हाथों में बर्तन दिख रहे हैं.
क्या है दावा?: फोटो को पाकिस्तान (Pakistan) का बताकर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि ये ''परमाणु शक्ति संपन्न देश की फोटो है जो कश्मीर चाहता है'', लेकिन एक गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है जहां खाने की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है.
सच क्या है?: फोटो करीब 13 साल पुरानी है.
फोटो अगस्त 2010 की है और पाकिस्तान के सुक्कुर में एक राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों को दिखाती है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें CNN पर 24 अगस्त 2010 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.
स्टोरी के मुताबिक, फोटो 23 अगस्त 2010 की है जिसमें पाकिस्तान के सुक्कूर में एक राहत शिविर में खाने और पानी के लिए लाइन में खड़े बाढ़ पीड़ित दिख रहे हैं.
CNN ने सहायताकर्मियों के हवाले से बताया था कि सुक्कूर में बाढ़ से 8000 से 10000 लोग प्रभावित हुए थे. और तब 3 हफ्तों की बाढ़ की वजह से पाकिस्तान का ज्यादातर हिस्सा बाढ़ से प्रभावित हुआ था, जिस वजह से करीब 40 लाख लोग बेघर हो गए थे.
पाकिस्तानी न्यूज पब्लिकेशन The Express Tribune ने भी 2010 के अपने एक आर्टिकल में ये तस्वीर इस्तेमाल की थी.
इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक स्टडीज, इस्लामाबाद (ISSI) ने भी खाद्य सुरक्षा की चुनौतियों के बारे में 2021 की एक सरकारी रिपोर्ट में भी इस तस्वीर का इस्तेमाल किया था.
निष्कर्ष: ये फोटो अगस्त 2010 की है और इसका पाकिस्तान में चल रहे हालिया खाद्य और आर्थिक संकट से कोई संबंध नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)