सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसे तेलंगाना (Telangana) के जागतियाल का बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक जीप बाढ़ के पानी में बहती हुई दिख रही है. बता दें कि जागतियाल में एक कार पानी में बह जाने की वजह से पत्रकार की मौत हो गई थी.
तेलुगु न्यूज चैनल NTV के रिपोर्टर जमीर की कार बारिश की वजह से बह गई थी और तब से पत्रकार लापता थे. उनका शव 15 जुलाई को बरामद किया गया था.
हालांकि, हमने पाया कि वायरल वीडियो करीब 2 साल पुराना है और पाकिस्तान का है. इसके अलावा, पत्रकार एक लाल रंग की स्विफ्ट डिजायर में थे, जबकि वायरल वीडियो में एक जीप दिख रही है.
दावा
इस दावे को फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस कैप्शन से शेयर किया है, ''जागतियाल तेलंगाना में बाढ़ के पानी में बह गया पत्रकार. वो रायकल मंडल में गोदावरी नदी के बीच में एक टापू में फंसे 9 मजदूरों के रेस्क्यू मिशन को कवर करने जा रहे थे.''
पड़ताल में हमने क्या पाया
वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर, हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
सर्च रिजल्ट में जाकर देखने पर, हमें यूट्यूब पर 2020 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.
यूट्यूब वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ''बाढ़ की वजह से पोटोहर जीप का एक्सीडेंट''.
हमें यूट्यूब शॉर्ट्स के तौर पर भी ये वीडियो मिला, जिसके कैप्शन के मुताबिक ये वीडियो बलूचिस्तान का है.
इसके बाद, हमें सुजुकी जीप पोटोहर के बारे में देखा और पाया कि सुजुकी जीप के इस वर्जन को पाकिस्तान में ही बनाया और बेचा गया है.
इसके बाद, हमने जीप पर दिख रही लाइसेंस प्लेट देखी और पाया कि इसका फॉर्मैट भारतीय नहीं है.
हमने बलूचिस्तान में इस्तेमाल की जाने वाली नंबर प्लेटें चेक कीं और पाया कि इनमें रजिस्ट्रेशन नंबर लिखने का फॉर्मैट बिल्कुल वैसा ही है, जैसा कि वायरल वीडियो में दिख रहा है. यानी ये फॉर्मैट 'XX - 1234' कुछ इस तरह का है.
तेलंगाना में क्या हुआ था?
तेलुगु समाचार चैनल NTV के पत्रकार जमीर 12 जुलाई को तेलंगाना के जागतियाल जिले में एक रेस्क्यू मिशन को कवर करने के लिए जा रहे थे. गोदावरी में आई बाढ़ की वजह से 9 खेतिहर मजदूर फंस गए थे, जिन्हें कवर करने के लिए जमीर रायकल मंडल के बोर्नापल्ली गांव के लिए निकले थे.
न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, जमीर एक स्विफ्ट डिजायर में थे, जो रामोजीपेट गांव के पास बाढ़ में बह गई. उनका शव 15 जुलाई को मिला था.
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को कवर करने वाले वरिष्ठ रिपोर्टर सूर्य रेड्डी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कार को पानी से निकालते देखा जा सकता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि जमीर की लाल रंग की कार थी, न कि वायरल वीडियो में दिखने वाली जीप.
मतलब साफ है, पाकिस्तान का एक पुराना वीडियो कई यूजर्स ने तेलंगाना में पत्रकार के साथ हुई दुर्घटना का बताकर शेयर किया है. वायरल दावा झूठा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)