ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी टीवी शो में राहुल गांधी के मजाक उड़ने का नहीं है यह वीडियो

इस वीडियो में भारतीय यूट्यूबर्स कुशाल मेहरा और शाम शर्मा को पॉडकास्ट शो, द शाम शर्मा शो में दिखाया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि दो लोगों ने पाकिस्तानी टीवी पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का परिचय उनके निजी और राजनीतिक जीवन का मजाक उड़ाते हुए कराया है.

इनमें से एक ने ग्राफिक पढ़ते हुए हिंदी में कहा, "देश का सबसे सुखी नेता. न जीत की उम्मीद ना हारने का डर, ना पत्नी का टेंशन, ना बच्चों का फिक्र, ना उम्र का लिहाज, ना खोपड़ी में दिमाग, बुद्धि शून्य फिर भी ज्ञान का भंडार, ना कोई धंधा ना कोई रोजगार, फिर भी लाइफ एकदम झकास."

इस वीडियो में भारतीय यूट्यूबर्स कुशाल मेहरा और शाम शर्मा को पॉडकास्ट शो, द शाम शर्मा शो में दिखाया गया है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं. )

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: यह वीडियो किसी पाकिस्तानी टीवी शो का नहीं है. जैसा कि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है.

यह एक पॉडकास्ट का हिस्सा है जिसे शाम शर्मा नाम के एक भारतीय यूट्यूबर होस्ट कर रहे हैं और इसे पढ़ने वाला व्यक्ति कुशाल मेहरा नाम के एक अन्य भारतीय यूट्यूबर है.

हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने वीडियो में उनके क्लिप के नीचे शामिल नामों पर ध्यान दिया, जिसमें लिखा था, "शाम शर्मा" और "कुशल मेहरा."

हमने Google पर इन नामों का इस्तेमाल करके इससे मिलते-जुलते कीवर्ड ढूंढे और पाया कि ये लोग भारतीय कंटेंट क्रिएटर हैं जो पॉडकास्ट और YouTube चलाते हैं.

हमने उन्हें शाम शर्मा और कुशल मेहरा के रूप में पहचाना और उनके चैनल यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

हमें शाम शर्मा के YouTube चैनल, द शाम शर्मा शो पर वह वीडियो भी मिला जहां से यह वायरल क्लिप ली गई है.

इस वीडियो का टाइटल है, "रामचरितमानस विवाद | बजट? SSS पॉडकास्ट" और इसे 2 फरवरी 2023 को लाइव स्ट्रीम किया गया था.

वायरल वीडियो 52:10 मिनट पर चलना शुरू होता है और मेहरा को राहुल गांधी के बारे में एक ग्राफिक पढ़ते हुए देखा जा सकता है.

यूट्यूब पर दी गई जानकारी के मुताबिक शाम शर्मा संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में रहने वाले एक भारतीय हैं.

इस वीडियो में भारतीय यूट्यूबर्स कुशाल मेहरा और शाम शर्मा को पॉडकास्ट शो, द शाम शर्मा शो में दिखाया गया है.

शाम शर्मा के यूट्यूब चैनल, द शाम शर्मा शो के बारे में विवरण

(सोर्स:YT/स्क्रीनशॉट)

हमें किसी पाकिस्तानी टीवी शो में राहुल गांधी का ऐसे शब्दों में परिचय कराए जाने के बारे में कोई न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: भारतीय यूट्यूबर्स द्वारा राहुल गांधी का मजाक उड़ाने वाला ग्राफिक पढ़ने का एक पॉडकास्ट वीडियो इस झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि पाकिस्तानी टीवी शो में उन्हें इस तरह पेश किया गया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×