ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायली हमले में घायल फिलिस्तीनी बच्चे की फोटो गलत दावे से वायरल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक लड़के की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके हाथ कटे हुए देखे जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये लड़का अतिवादी संगठन हमास (Hamas) का सदस्य है, जिसका नाम 'मोहम्मद महारुफ' है.

क्या कहता है वायरल पोस्ट ? :
तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि शख्स ने इजरायली बच्चों की हत्या की है, जिसके बाद इजरायली सेना ने इसके हाथ काटकर इसे जिंदा छोड़ दिया.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : X/स्क्रीनशॉट

इस पोस्ट पर 69 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. आप इसी तरह के दूसरे दावे यहांयहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है सच्चाई ? : तस्वीर में 15 साल का एक फिलिस्तीनी बच्चा है, जिसका नाम Diaa al-Adini है. इजरायली सेना के हमले में घायल होने के बाद इसके दोनों हाथ काटने पड़े थे.

हमें कैसे पता चली सच्चाई? : गूगल लेंस की मदद से हमने रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें यही तस्वीर स्टॉक इमेज वेबसाइट Alamy पर मिली.

  • ये तस्वीर 31 अगस्त को ली गई थी, और इसके कैप्शन में शख्स की पहचान फिलिस्तीनी Diaa Al-Adini के तौर पर हुई है.

  • कैप्शन में आगे लिखा है कि इजरायली हमले में वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसके कारण उसे गाजा के डेर अल बलाह में अपने हाथ खोने पड़े.

फोटो 31 अगस्त की है

न्यूज रिपोर्ट: रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिस्तीनी लड़का इजरायली हमले में घायल हो गया था. वो उन चुनिंदा लोगों में से एक था, जिन्हें गाजा में एक चालू अस्पताल मिल गया.

  • हालांकि, उसे वहां से इलाज छोड़कर जल्द ही भागना पड़ा, क्योंकि इजरायली सेना ने हमास पर हमला करने से पहले लोगों को वहां से जाने की चेतावनी दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : इससे साफ होता है कि वायरल तस्वीर में हमास आतंकी नहीं, बल्कि एक फिलिस्तीनी लड़का है, जो इजरायली हमले में घायल हो गया था.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×