ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद: पटाखों की दुकान में लगी आग को लेकर वायरल यह दावे भ्रामक हैं

इस हादसे में किसी के भी मरने की खबर नहीं है हालांकि कुछ लोग घायल जरूर हो गए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर पटाखों की दुकान में आग लगने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको भ्रामक दावों के साथ अलग-अलग जगह का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. कुछ यूजर्स का दावा ये भी है कि इस हादसे में 35 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है.

इस हादसे में किसी के भी मरने की खबर नहीं है हालांकि कुछ लोग घायल जरूर हो गए थे.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - इंस्टाग्राम/स्क्रीनशॉट)

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो बेंगलुरु या जयपुर का नहीं है बल्कि हैदराबाद का है.

  • वायरल वीडियो हैदराबाद के बोग्गुलकुंटा का है, यह घटना 27 अक्टूबर की है.

  • इस हादसे में किसी के भी मरने की खबर नहीं है हालांकि कुछ लोग घायल जरूर हो गए थे.

  • वायरल वीडियो में पटाखों की फैक्ट्री नहीं बल्कि एक दुकान में आग लगते हुए देखा जा सकता है. इस घटना के बाद दुकान के मालिक पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पाया कि दुकान पर Paras Fireworks का बोर्ड लगा हुआ था.

  • यहां से अंदाजा लगाकर हमने इससे जुड़े कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए, हमें News 9 Live का यह वीडियो मिला जिसमें इस घटना के बारे में बताया गया था.

  • इस वीडियो में हैदराबाद में सुल्तान बाजार थानाक्षेत्र के ACP के शंकर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, "लाइसेंस के लिए इन्होने अप्लाई किया था, लेकिन लाइसेंस अलॉट नहीं किया गया था, मानकों का पालन भी नहीं किया गया था, घटना में दो लोग मामूली रूप से घायल हुए है, किसी के मरने की खबर नहीं है."

हमें The Hindu की यह रिपोर्ट मिली जिसकी हेडलाइन में ही लिखा था, "रामकोट में पटाखा दुकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं."

इस हादसे में किसी के भी मरने की खबर नहीं है हालांकि कुछ लोग घायल जरूर हो गए थे.

इस खबर को यहां पढ़ें

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/The Hindu)

India Today ने भी यह वीडियो दिखाते हुए खबर की थी, इस रिपोर्ट में भी किसी के भी हताहत ना होने की खबर बताई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: हैदराबाद में पटाखों की दुकान में लगी आग को अलग-अलग भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है, इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×