ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुस्लिम प्रत्याशी की जीत पर नहीं लगे ‘पाकिस्तान-जिंदाबाद’ के नारे, झूठा है दावा

वीडियो को धीमा करके सुनने पर हमने पाया कि 'वाजिद भाई जिंदाबाद' के नारे लगाए गए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले के एक गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वाजिद खान नाम के एक शख्स की जीत का जश्न मनाते लोग देखे जा सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि जश्न के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए.

ये झूठा दावा न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया, बल्कि Dainik Bhaskar, Times Now, News Nation और OpIndia Hindi जैसे कई न्यूज चैनल ने भी शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, वीडियो धीमा करके सुनने पर, हमने पाया कि लोग 'वाजिद भाई जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे, न कि 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे. हमें उसी समय के और भी वीडियो मिले, जिनके मुताबिक ये दावा झूठा निकला.

मामले की फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में जांच चल रही है. हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच से पता चला है कि 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे नहीं लगाए गए थे.

दावा

वीडियो को Dainik Bhaskar ने इस हेडलाइन से शेयर किया था, "मुस्लिम प्रत्याशी की जीत पर गूंजा 'पाकिस्तान जिंदाबाद':कटनी में सरपंच के समर्थकों ने लगाए ‘पाकिस्तान जीत गया’ के नारे; सामने आया|"

वीडियो को धीमा करके सुनने पर हमने पाया कि 'वाजिद भाई जिंदाबाद' के नारे लगाए गए थे.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Dainik Bhaskar)

ये दावा OpIndia Hindi और Kreately जैसी राइट विंग प्रोपेगेंडा वेबसाइट ने भी शेयर किया गया. दावे को RSS के मुखपत्र Panchjanya ने भी शेयर किया है.

कई सोशल मीडिया यूजर्स सहित इस दावे को शेयर करने वालों में Panchjanya के कोऑर्डिनेटर और Sudarshan News के एक रिपोर्टर ने भी शेयर किया है.

इसके अलावा, Times Now, News Nation, Jagran, Amar Ujala, One India न्यूज ऑर्गनाइजेशन्स ने भी ये दावा शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो को 75 प्रतिशत तक धीमा करके ध्यान से सुना. हमने पाया कि भीड़ में लोग 'वाजिद भाई जिंदाबाद' और 'वाजिद भाई जीत गए' के नारे लगा रहा हैं.

हमने वाजिद खान से संपर्क किया. उन्होंने इन दावों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि वो और उनकी पत्नी समुदाय के सक्रिय सदस्य हैं और उनकी पत्नी ने सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ा था. हालांकि उनका मन नहीं था, लेकिन लोगों के जोर देने पर उन्होंने चुनाव लड़ा.

उन्होंने हमें बताया कि उनकी पत्नी रहीशा बेगम भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं. और उन्होंने घर-घर जाकर प्रचार किया था, उन्हें 700 वोट मिले. जिनमें 500 हिंदू और 200 मुस्लिम वोट थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को ये पसंद नहीं आया कि कोई मुस्लिम शख्स जीते. इसीलिए, वीडियो को शेयर कर 'प्रोपेगेंडा' फैलाया जा रहा है, ताकि उनको और उनकी पत्नी को बेइज्जत किया जा सके. उन्होंने हमें इस घटना का दूसरे एंगल से लिया गया वीडियो भेजा. इस वीडियो में भी लोगों को 'वाजिद भाई जिंदाबाद' के नारे लगाते सुना जा सकता है.

ये घटना 1 जुलाई को नतीजों की घोषणा के बाद की है. CSP कटनी विजय प्रताप सिंह ने 2 जुलाई को मीडियाकर्मियों को बताया कि घटना से जुड़ा केस रजिस्टर कर लिया गया है और इसकी जांच करेंगे.

क्विंट ने कटनी के एसपी सुनील जैन से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा नहीं लग रहा है कि पाकिस्तान समर्थन में नारे लगाए गए थे. वीडियो को आगे की जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) को भेजा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जाहिर है कई न्यूज ऑर्गनाइजेशन ने 'वाजिद भाई जिंदाबाद' के नारे लगाते लोगों का वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया गया था कि मध्य प्रदेश के कटनी में पाकिस्तान समर्थन में नारे लगाए गए थे.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×