ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: तिरंगे के अपमान का ये वीडियो केरल नहीं, पाकिस्तान का है

वीडियो में दिखने वाले दुकानों के बोर्ड से ये पता चलता है कि वीडियो पाकिस्तान के कराची का है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के राष्ट्रीय ध्वज (Indian National Flag) तिरंगे पर गाड़ियां चढ़ाते लोगों का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें तिरंगा रोड पर चिपकाया गया है और उसके ऊपर से गाड़ियां निकाली जा रही हैं. दावा किया जा रहा है कि ये घटना केरल (Kerala) की है. वीडियो शेयर कर लोगों से इस हरकत के खिलाफ आवाज उठाने के लिए और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने के लिए बोला जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि वीडियो केरल का नहीं, पाकिस्तान का है और इस घटना से जुड़ी तस्वीरें 2020 से इंटरनेट पर मौजूद हैं. वीडियो में दिख रही दुकानों के बोर्ड से ये पुष्टि होती है कि ये घटना पाकिस्तान के कराची की है.

दावा

वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि केरल में तिरंगे का अपमान किया गया.

क्विंट की WhatsApp टिपलाइन पर भी वीडियो से जुड़ी क्वेरी आई है.

ऐसे ही दूसरे पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर, हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 10 मार्च 2020 का एक ट्वीट मिला, जिसमें वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था.

इसके अलावा, हमें एक यूट्यूब वीडियो भी मिला, जिसमें बताया गया था कि वीडियो पाकिस्तान का है.

हमें वीडियो में एक बोर्ड भी दिखा जिसमें 'Sanam Boutique' लिखा हुआ था. इन क्लू के आधार पर हमने पाकिस्तान में 'Sanam Boutique' के बारे में सर्च किया. गूगल मैप्स पर हमें इस दुकान की लोकेशन का पता चला, जिसके मुताबिक ये दुकान पाकिस्तान के कराची में मौजूद है.

स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल कर, हमने दुकान के बोर्ड को देखा और पाया कि ये वायरल वीडियो में दिख रहे बोर्ड जैसा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में 'Sanam Boutique' के थोड़ा पीछे एक बिल्डिंग भी दिख रही है, जो गूगल मैप्स में मौजूद बिल्डिंग जैसी ही है. एक छोटी बिल्डिंग के बगल में एक बड़ी बिल्डिंग देखी जा सकती है जिसका आगे का हिस्सा कांच से बना हुआ है.

इसके बाद, कैमरा घूमने पर हमने देखा कि 'Sanam Boutique' के पास ही 'Zareena's' नाम की एक दुकान थी.

हमने इन दोनों दुकानों की बीच की दूरी गूगल मैप्स पर चेक की और पाया कि 'Zareena's Fashion' , 'Sanam Boutique' से सड़क के उस पार मौजूद है.

इसके बाद, हमने पाकिस्तान के एक रिपोर्टर से संपर्क किया, जिसने हमें बताया कि वीडियो में जो भूरे और मटमैले रंग के ऑटो रिक्शा दिख रहे हैं वो पाकिस्तान में आम हैं.

हमने ये भी पाया कि वीडियो में रोड पर खड़े लोग पाकिस्तानी झंडा लहरा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से ये नहीं पता कर पाए कि वीडियो कब लिया गया था और इस घटना का संदर्भ क्या है. लेकिन, हम ये पता कर पाए कि वीडियो पाकिस्तान के कराची का है.

मतलब साफ है, केरल में लोगों ने तिरंगे को सड़क पर चिपकाकर और उसके ऊपर से गाड़ियां निकालकर उसका अपमान नहीं किया.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×