भीड़ दिखाती एक फोटो सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर की जा रही है कि गाजियाबाद के उत्तर प्रदेश गेट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के स्वागत के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी.
ये फोटो ऐसे समय में शेयर की जा रही है जब यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
हालांकि, हमने पाया कि ये दावा झूठा है और ये फोटो बांग्लादेश के चटगांव की है. जहां लोग ईद-ए-मिलादुन्नबी मनाने के लिए जश्न-ए-जुलूस का हिस्सा बने थे. ईद-ए-मिलादुन्नबी पैगंबर मोहम्मद के जन्म की याद में मनाया जाता है. मोहम्मद साहब ने इसी दिन दुनिया को अलविदा भी कहा था.
दावा
फोटो शेयर कर दावे में लिखा जा रहा है: यूपी गेट गाज़ियाबाद की तस्वीर असदुद्दीन ओवैसी के इस्तक़बाल मे.
पड़ताल में हमने क्या पाया
फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक वीडियो मिला. जहां से हमें पता चला कि ये फोटो बांग्लादेश के चटगांव में 'जश्न-ए-जुलूस' से थी. ये वीडियो 2019 में अपलोड किया गया था.
इसके बाद, हमने वायरल फोटो से वीडियो के कुछ फ्रेम का मिलान किया और हमें कई समानताएं मिलीं.
बांग्लादेश की एक अन्य फोटो में ये देखा जा सकता है कि फोटो में और वायरल फोटो में दिख रही जगह एक ही है.
इसके बाद, हमने देखा की बांग्लादेश की फोटो में 'Sakib Chowdhury' वॉटरमार्क दिख रहा है. हमने फेसबुक पर इस नाम के यूजर को ढूंढा और उसकी प्रोफाइल देखी. हमने पाया कि यूजर ने इस इवेंट की और भी तस्वीरें अपलोड की थीं. जिन्हें देख पता चलता है कि ये सभी फोटो चटगांव की हैं.
हमें 12 नवंबर 2019 को पब्लिश बांग्लादेश के इंग्लिश न्यूजपेपर Daily Sun में भी इस जुलूस की फोटो मिली. जो वायरल फोटो से मिलती-जुलती है.
फोटो के कैप्शन में लिखा है, ''हजारों मुस्लिम श्रद्धालु रविवार को चटगांव के लालखान बाजार में 'जश्ने जुलूस' में शामिल हुए, ताकि पवित्र ईद-ए-मिलादुन्नबी को देख सकें.''
इससे पहले ऐसा ही दावा वायरल हुआ था, तब दिख रही भीड़ को मुंबई में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ बताया गया था. हमने तब भी इस दावे को खारिज किया था.
मतलब साफ है कि ईद-ए-मिलादुन्नबी के पवित्र जुलूस की फोटो इस गलत दावे से शेयर की जा रही है कि यूपी में असदुद्दीन ओवैसी के स्वागत में भीड़ उमड़ी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)