सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन पर बनी एक मस्जिद की फोटो वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बनी मस्जिद है.
हाल में चांदनी चौक में दिल्ली सरकार के रीडेवलपमेंट प्लान के दौरान हनुमान मंदिर गिराए जाने के मामले ने तूल पकड़ा था, प्लेटफॉर्म पर बनी मस्जिद को इसी घटना से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वायरल फोटो असल में प्रयागराज के लाइन शाह बाबा दरगाह की है.
दावा
फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - “ये मस्जिद पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर है, किसी मे हिम्मत है इसको कब तुड़वा रहे हो या सिर्फ हनुमान मंदिर ही रास्ते का रोड़ा था तुम्हारे ”
बड़ी संख्या में फेसबुक यूजर इस फोटो को शेयर कर रहे हैं
फेसबुक के साथ ट्विटर पर भी कई यूजर फोटो इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं
ब्लॉग पोस्ट से सबूत लेकर हमने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर बनी मस्जिद से जुड़े कीवर्ड गूगल सर्च किए. गेटी इमेजेस की वेबसाइट पर हमें एक फोटो मिली, ये उसी मस्जिद की दूसरे एंगल से ली गई फोटो है, जिसे वायरल पोस्ट में दिल्ली का बताया जा रहा है.
सर्च रिजल्ट से पता चला कि वायरल फोटो असल में मस्जिद नहीं दरगाह है, जिसे लाइन शाह बाबा दरगाह कहा जाता है. दरगाह की अलग-अलग एंगल से ली गई कई फोटो ऑनलाइन उपलब्ध हैं. हमें गूगल मैप पर एक यूजर द्वारा अपलोड की गई इस दराह की 360 डिग्री एंगल वाली फोटो भी मिली. इस फोटो में दरगाह के पास प्रयागराज जंक्शन का बोर्ड भी देखा जा सकता है.
उत्तरप्रदेश के स्थानीय पत्रकार ने भी वेबकूफ से बातचीत में बताया कि फोटो प्रयागराज जंक्शन की है. मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर प्रयागराज जंक्शन पर बनी दरगाह की फोटो को पुरानी दिल्ली स्टेशन पर बनी मस्जिद का बताया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)