ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली स्टेशन की मस्जिद बता प्रयागराज में बनी दरगाह की फोटो वायरल

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि फोटो प्रयागराज जंक्शन पर बनी लाइन शाह बाबा दरगाह की है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन पर बनी एक मस्जिद की फोटो वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बनी मस्जिद है.

हाल में चांदनी चौक में दिल्ली सरकार के रीडेवलपमेंट प्लान के दौरान हनुमान मंदिर गिराए जाने के मामले ने तूल पकड़ा था, प्लेटफॉर्म पर बनी मस्जिद को इसी घटना से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वायरल फोटो असल में प्रयागराज के लाइन शाह बाबा दरगाह की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - “ये मस्जिद पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर है, किसी मे हिम्मत है इसको कब तुड़वा रहे हो या सिर्फ हनुमान मंदिर ही रास्ते का रोड़ा था तुम्हारे

बड़ी संख्या में फेसबुक यूजर इस फोटो को शेयर कर रहे हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक के साथ ट्विटर पर भी कई यूजर फोटो इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने से हमें 2013 की दो ब्लॉग पोस्ट में यही फोटो मिली.इनमें से एक ब्लॉग पोस्ट में प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर बनी मस्जिद को लेकर लिखा है कि किसी सार्वजनिक स्थल पर धार्मिक ढांचा बनाना गलत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्लॉग पोस्ट से सबूत लेकर हमने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर बनी मस्जिद से जुड़े कीवर्ड गूगल सर्च किए. गेटी इमेजेस की वेबसाइट पर हमें एक फोटो मिली, ये उसी मस्जिद की दूसरे एंगल से ली गई फोटो है, जिसे वायरल पोस्ट में दिल्ली का बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्च रिजल्ट से पता चला कि वायरल फोटो असल में मस्जिद नहीं दरगाह है, जिसे लाइन शाह बाबा दरगाह कहा जाता है. दरगाह की अलग-अलग एंगल से ली गई कई फोटो ऑनलाइन उपलब्ध हैं. हमें गूगल मैप पर एक यूजर द्वारा अपलोड की गई इस दराह की 360 डिग्री एंगल वाली फोटो भी मिली. इस फोटो में दरगाह के पास प्रयागराज जंक्शन का बोर्ड भी देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तरप्रदेश के स्थानीय पत्रकार ने भी वेबकूफ से बातचीत में बताया कि फोटो प्रयागराज जंक्शन की है. मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर प्रयागराज जंक्शन पर बनी दरगाह की फोटो को पुरानी दिल्ली स्टेशन पर बनी मस्जिद का बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×