ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड में ‘भारतीय संस्कृति’ की नहीं केरल की है ये तस्वीर

मने अपनी तफ्तीश में ये पाया है कि ये फोटो केरल के त्रिवेंद्रम के एक योग आश्रम की फोटो है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ग्राउंड फ्लोर पर पंक्तिबद्ध होकर केले के पत्ते पर भोजन करने के लिए तैयार बैठे लोगों की फोटो वायरल हो रही है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये न्यूजीलैंड के लोगों की फोटो है. लेकिन हमने पाया है कि ये फोटो केरल के त्रिवेंद्रम के एक योग आश्रम की फोटो है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

एक फोटो “Importance of Bharatiya Culture in New Zealand” (न्यूजीलैंड में भारतीय संस्कति की अहमियत) कैप्शन के साथ शेयर की जा रही है और इस फोटो में कुछ भारतीय समुदाय के तो कुछ विदेशी लोग बैठे हुए दिख रहे हैं.

हमने पाया कि फेसबुक पर बड़ी तादाद में लोग ये फोटो इसी दावे के साथ ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं.

सर्च करने पर हमें ये भी पता चला कि इस फोटो को इसी दावे के साथ सितंबर 2019 में शेयर किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें क्या मिला?

फेसबुक पोस्ट के कमेंट में जाने पर हमने देखा कि रवि मुखिया नाम के एक यूजर ने लिखा था कि ये फोटो केरल के शिवानंद धन्वन्तरि आश्रम की है.

इसके बाद हमने इसी कीवर्ड के साथ सर्च किया और पाया शिवानंद योग धन्वन्तरि आश्रम केरल के त्रिवेंद्रम में एक योग वैकेशन सेंटर है. यहां पर योग टीचर्स की भी ट्रेनिंग की जाती है.

इस योग आश्रम की फोटो देखने पर ये वायरल की जा रही फोटो से काफी मिलती जुलती मालूम होती है. लोगों के बैठने से लेकर खाने का तरीका भी काफी मिलता जुलता है.

हमें ट्रेवल वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर पर फोटो मिली जो ठीक उसी तरह की फोटो है जो वायरल हो रही है.

हमें इस आश्रम की वेबसाइट और फेसबुक पेज पर और फोटोज मिली जो वायरल फोटो से काफी मिलती जुलती हैं.

इस तरह सभी फोटो में एक ही तरह के पीले रंग के पिलर हैं, नीले रंग का फर्श है और उसी आकार की खिड़कियां बनी हुईं हैं. ये साफ बताता है कि ये वायरल फोटो न्यूजीलैंड की नहीं बल्कि केरल के आश्रम की है जहां काफी तादाद में विदेशी लोग आते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×