ADVERTISEMENTREMOVE AD

मशहूर इमारतों पर इस ‘तिरंगी’ रोशनी का दावा गलत, वायरल मैसेज फेक

जानिए मशहूर इमारतों के तिरंगे रंग में दिखने वाली तस्वीर का सच

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

इन दिनों सोशल मीडिया पर दुनिया की कुछ मशहूर इमारतों, जैसे आइफिल टावर, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, पीसा टावर की ति‍रंगी रोशनी वाली तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं. दावा है कि 26 जनवरी के मौके पर भारत के सम्मान में इन इमारतों का रंग तिरंगा कर दिया गया.

क्या वाकई ऐसा किया गया है? आइए करते हैं इन वायरल तस्वीरों की पूरी पड़ताल.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आई सपोर्ट मोदी एंड बीजेपी नाम से बने फेसुक पेज पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है, “पूरी दुनिया से लोग भारत के लिए सम्मान व्यक्त कर रहे हैं, क्योंकि मोदी सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर संबंध बनाए हैं.”

And someone was asking what Modi ji has done in International relationship......

Posted by I Support Modi Ji and BJP on Monday, January 28, 2019

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसे पोस्ट करने के महज कुछ देर बाद ही 800 से ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके थे.

दावा सच या झूठ?

अपनी पड़ताल में हमने यह पाया कि ये तस्वीरें एडिट करके पोस्ट की गई हैं. किसी भी इमारत पर तिरंगी रोशनी नहीं डाली गई थी. नीचे की तस्वीर को साल 2017 में 26 जनवरी के मौके पर एडिट करके फिल्टर कॉपी नाम से बने फेसबुक पेज पर शेयर किया गया था.

इस पोस्ट के सबसे ऊपरी हिस्सें में राइट कॉर्नर पर आप ध्यान से देखेंगे, तो पता चल जाएगा कि यह तस्वीर एडिट की हुइ है. दो साल पहले फिल्टर कॉपी द्वारा एडिट करके पोस्ट की गई तस्वीरों को ध्यान से देखिए:

Posted by FilterCopy on Wednesday, January 25, 2017
Posted by FilterCopy on Wednesday, January 25, 2017
Posted by FilterCopy on Wednesday, January 25, 2017

अब ठीक दो साल बाद उसी तस्वीर को अलग कैप्शन के साथ मोदी सरकार की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

साल 2017 में इस तस्वीर के वायरल होने के बाद पुडुचेरी की गवर्नर किरण बेदी ने भी इस तस्वीर को ट्वीट किया था.

इस तरह से हमारी पड़ताल में भारत के सम्मान में दुनिया की मशहूर इमारतों को तिरंगे रंग में रंग देने का दावा गलत साबित हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×