प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई दूसरे नेताओं के साथ किसी ऑडिटोरियम में बैठे दिख रहे हैं.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर कई यूजर्स ने दावा किया है कि पीएम मोदी और दूसरे बीजेपी नेता हाल में हुई रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 (Gadar 2) देखने के लिए थिएटर में बैठे हैं.
वहीं इसी वीडियो में एक और क्लिप का इस्तेमाल किया गया है और ये दावा किया गया कि पीएम मोदी ने फिल्म के पोस्टर का उद्घाटन किया है.
(ऐसे दूसरे पोस्ट के आर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं.)
सच क्या है?: वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है.
पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं के ये विजुअल 8 अगस्त को हुई पार्टी की मीटिंग का है.
वायरल वीडियो में इस्तेमाल की गई दूसरी क्लिप 9 नवंबर 2019 की है. तब पीएम मोदी ने गुरदासपुर में करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्घाटन किया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया?:
पहला वीडियो:
हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट लेकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
सर्च करने पर हमें पीएम मोदी के ऑफिशयल यूट्यूब चैनल पर 8 अगस्त को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.
वायरल वीडियो और पीएम मोदी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो के विजुअल एक जैसे ही हैं.
पीएम मोदी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 26 वें सेकेंड में हूबहू वही विजुअल दिख रहा है जो वायरल वीडियो में भी है.
दूसरा वीडियो:
सनी देओल और पीएम मोदी का वीडियो 9 नवंबर 2019 का है. तब पीएम करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए गुरदासपुर गए थे.
में इस कार्यक्रम का वीडियो भी पीएम के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 9 नवंबर 2019 को पोस्ट किया गया था.
ओरिजनल वीडियो के 8 मिनट 38वें सेकेंड पर वायरल वीडियो जैसा विजुअल दिख रहा है.
वायरल वीडियो में ओरिजनल क्लिप को फ्लिप कर उसमें गदर 2 का पोस्टर जोड़ा गया है.
इसके अलावा, ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट भी नहीं है, जिसमें ये बताया गया हो कि पीएम मोदी दूसरे बीजेपी नेताओं के साथ गदर 2 देखने सिनेमा हॉल गए थे.
निष्कर्ष: पीएम मोदी गदर 2 देखने सिनेमाहॉल नहीं गए. एडिटेड वीडियो शेयर कर गलत दावा किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)