ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM का CM योगी के नाम लिखा बताकर शेयर किया जा रहा ये लेटर फेक है

वायरल हो रहे इस फेक लेटर में पीएम मोदी के हस्ताक्षर भी हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम मोदी के नाम से यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा गया एक फेक लेटर (फर्जी पत्र) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फेक लेटर में ऐसा दिखाया गया है कि पीएम मोदी की ओर से 'हिंदू राष्ट्र' के लिए सीएम योगी के 'योगदान' की सराहना लिखी गई है.

लेटर में लिखा है कि पीएम मोदी ने अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीएम के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और राज्य सरकार ने जिले के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. लेटर में ''भगवाकरण'' के लिए योगी आदित्यनाथ की 'कड़ी मेहनत' की सराहना भी की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

इस लेटर को कई यूजर्स ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि, ''The hidden truth of Modi government is exposed, BJP is engaged in making the country a Hindu nation''

(हिंदी अनुवाद- ''मोदी सरकार का छुपा हुआ सच सामने आ गया है, बीजेपी देश को हिंदू राष्ट्र बनाने में जुटी है.'')

वायरल हो रहे इस फेक लेटर में पीएम मोदी के हस्ताक्षर भी हैं.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
वायरल हो रहे इस फेक लेटर में पीएम मोदी के हस्ताक्षर भी हैं.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
वायरल हो रहे इस फेक लेटर में पीएम मोदी के हस्ताक्षर भी हैं.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

क्विंट को Whatsapp टिपलाइन में इस लेटर से जुड़ी एक क्वेरी भी आई थी.

पड़ताल में हमने क्या पाया

पीएम मोदी के नाम से सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा गया ऐसा ही एक फेक लेटर अगस्त 2020 में भी वायरल हुआ था, जिसको PIB fact-check ने फेक बताया था.

इन दोनों ही लेटर में लिखा पहला वाक्य एक ही है. इसके अलावा, अन्य कई वाक्य हैं जो एक जैसे हैं.

वायरल हो रहे इस फेक लेटर में पीएम मोदी के हस्ताक्षर भी हैं.
पुराने और नए फेक लेटर में एक जैसे वाक्य
(फोटो: Altered by The Quint)

हमें वायरल हो रहे लेटर में लिखने के तरीकों में कमियां भी नजर आईं. पीएम मोदी की ओर से क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना को भेजे गए ओरिजिनल लेटर में तारीख, दिन-महीना-साल (DD Month, YYYY) फॉर्मैट में लिखी है. वहीं वायरल लेटर में महीना-दिन-साल (Month DD, YYYY) फॉर्मैट में लिखी है.

वायरल हो रहे इस फेक लेटर में पीएम मोदी के हस्ताक्षर भी हैं.
फेक लेटर और धोनी के लिए लिखा गया ओरिजिनल लेटर
(फोटो: Altered by The Quint)

मोदी की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ को देवनागरी में लिखे गए ओरिजिनल लेटर और क्रिकेटर्स के लिए लिखे गए ओरिजिनल लेटर में, पाने वाले का पता सबसे नीचे लिखा गया है.

वायरल हो रहे इस फेक लेटर में पीएम मोदी के हस्ताक्षर भी हैं.
फेक लेटर में पाने वाले का पता गलत दूसरी तरफ लिखा है
(फोटो: Altered by The Quint)

कई न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के यूपी सरकार के प्रस्ताव को 26 फरवरी को ही केंद्र से मंजूरी मिल गई थी. जबकि वायरल लेटर में इसके बाद की तारीख लिखी है.

सीएम ने तब कहा था कि राज्य सरकार की ओर से जिला प्रशासन को 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जबकि केंद्र ने 250 करोड़ रुपये दिए थे.

यूपी सरकार की फैक्ट चेकिंग टीम ने भी ट्विटर पर इस लेटर को फेक बताया है.

मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के नाम से वायरल हो रहा ये लेटर फेक है. क्विंट की वेबकूफ टीम ने इसके पहले भी फेक लेटर से संबंधित इसी तरह के एक दावे को खारिज किया था, जिसमें दावा किया गया था कि पीएम मोदी ने अयोध्या फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों वाली संविधान पीठ को "हिंदू राष्ट्र के लिए शानदार योगदान" के लिए बधाई दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×