ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम नरेंद्र मोदी ने इटली में नहीं किया टैक्सी में सफर, एडिटेड हैं ये फोटो

पीएम नरेंद्र मोदी के वेटिकन दौरे की दोनों तस्वीरों में दिख रही कारों को एडिट कर उन पर 'TAXI' जोड़ दिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फोक्सवैगन (Volkswagen) सेडान से बाहर निकलते पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं. इन्हें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी को इटली (ITALY) यात्रा के दौरान एक टैक्सी का इस्तेमाल करना पड़ा था, जहां वो G20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे.

इन तस्वीरों में मोदी जिस कार से उतरते हुए दिख रहे हैं, उसमें ऊपर की तरफ पीले रंग का 'TAXI' का निशान है और पीछे की तरफ टैक्सी मोबाइल ऐप्लीकेशन का एक स्टिकर भी लगा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि इटली में टैक्सी में प्रधानमंत्री को रिसीव किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि इन तस्वीरों को एडिट किया गया है. न्यूज एजेंसी ANI की ट्वीट की गईं ओरिजिनल तस्वीरों में, फोक्सवैगन सेडान पर कोई भी 'TAXI' का साइन या स्टिकर नहीं लगा है.

दावा

दो तस्वीरों का एक सेट हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में किए गए इस दावे के साथ शेयर हो रहा है कि पीएम मोदी रोम जाने के लिए टैक्सी का इस्तेमाल कर रहे थे, जो शर्मनाक है.

पीएम नरेंद्र मोदी के वेटिकन दौरे की दोनों तस्वीरों में दिख रही कारों को एडिट कर उन पर 'TAXI' जोड़ दिया गया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

फेसबुक पर किए गए और भी दावे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. इसके अलावा, ट्विटर पर इन फोटो से संबंधित पोस्ट आपको यहां, यहां और यहां मिलेंगे.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने न्यूज एजेंसी ANI के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर की गई पीएम मोदी की इटली यात्रा की तस्वीरें देखीं. हमें हैंडल पर ओरिजिनल तस्वीरें मिलीं. यहां मिली तस्वीरों से पता चला कि फोक्सवैगन सेडान को टैक्सी की तरह दिखाने के लिए, तस्वीरों को एडिट किया गया है.

पहली तस्वीर

पहली तस्वीर में एडिटिंग का इस्तेमाल कर पीएम मोदी के काफिले में दिख रही कारों के ऊपर 'TAXI' लिखा साइन जोड़ा गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी के वेटिकन दौरे की दोनों तस्वीरों में दिख रही कारों को एडिट कर उन पर 'TAXI' जोड़ दिया गया है.

तस्वीर को एडिट कर कारों के ऊपर TAXI का साइन जोड़ा गया है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ANI ने 30 अक्टूबर को तीन तस्वीरों का एक सेट शेयर किया था, जिसमें ओरिजिनल तस्वीर भी थी. तस्वीरें शेयर कर लिखे गए कैप्शन के मुताबिक, फोटो में पीएम मोदी पोप से मिलने के बाद वेटिकन से निकलते हुए दिख रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी के वेटिकन दौरे की दोनों तस्वीरों में दिख रही कारों को एडिट कर उन पर 'TAXI' जोड़ दिया गया है.

फोटो में पीएम मोदी वेटिकन से निकलते हुए दिख रहे हैं

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ANI)

नीचे दाईं ओर की तस्वीर में, कार के ऊपर पीले रंग का 'TAXI' का निशान स्पष्ट रूप से नहीं देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी तस्वीर

दूसरी तस्वीर में वही कार पीछे की ओर से दिख रही है, जिसमें बंपर पर टैक्सी से संबंधित मोबाइल ऐप्लीकेशन का नीले रंग का स्टिकर लगा हुआ है.

पीएम नरेंद्र मोदी के वेटिकन दौरे की दोनों तस्वीरों में दिख रही कारों को एडिट कर उन पर 'TAXI' जोड़ दिया गया है.

स्टिकर में लिखा हुआ है 'इटली में सबसे बेहतर टैक्सी ऐप'

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

दूसरी तस्वीर को भी ANI ने शेयर किया था.

चार तस्वीरों का एक सेट ट्वीट करते हुए, एजेंसी ने लिखा था कि पीएम मोदी पोप फ्रांसिस से मिलने के लिए वेटिकन पहुंच चुके हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी के वेटिकन दौरे की दोनों तस्वीरों में दिख रही कारों को एडिट कर उन पर 'TAXI' जोड़ दिया गया है.

फोटो में पीएम मोदी को वेटिकन पहुंचते देखा जा सकता है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ANI)

यहां नीचे स्लाइडर को दाईं ओर स्लाइड करके, पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि जिस कार से पीएम मोदी पहुंचे थे, उसके पीछे नीले रंग का स्टिकर नहीं था.

ANI ने पीएम के पोप के आवास पहुंचने का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें कार का पिछला हिस्सा दिख रहा है लेकिन उसमें कोई स्टिकर नहीं दिख रहा है.

मतलब साफ है, दो एडिटेड तस्वीरों का एक सेट सोशल मीडिया पर इस झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि पीएम मोदी को इटली में यात्रा के दौरान टैक्सी से यात्रा करनी पड़ी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×