सोशल मीडिया पर हाथ में कोविड 19 वैक्सीन सर्टिफिकेट पकड़े एक शख्स की फोटो इस गलत दावे से शेयर की जा रही है कि अब ऑनलाइन डेथ सर्टिफिकेट में पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो प्रिंट होकर आ रही है.
दावा
इस फोटो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है: ''ऑनलाइन डेथ सर्टिफेकिट में अब मोदी की फोटो लग के आ रही है! #MautKaSaudagar”
ये दावा ऐसे समय में किया जा रहा है जब भारत में हर दिन 3 लाख से ज्यादा कोरोनावायरस के ऐक्टिव मामले सामने आ रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक, 23 अप्रैल को कोरोना से हुई मौतों की संख्या 2263 थी.
पड़ताल में हमने क्या पाया
सर्टिफिकेट को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि वायरल फोटो में दिख रही फोटो भारत में जारी की जा रही कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट जैसी लग रही है. इसकी पुष्टि करने के लिए, हमने गूगल पर ‘COVID-19 Vaccine Certificate India’ सर्च करके देखा. हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें कोविड 19 सैंपल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया गया था.
कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट और वायरल हो रही सर्टिफिकेट की तुलना करने पर पता चलता है कि दोनों एक ही हैं.
नीचे आप ऑनलाइन उपलब्ध डेथ सर्टिफिकेट का फॉर्म देख सकते हैं.
मतलब साफ है कि पीएम मोदी की तस्वीर लगी कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट की फोटो को डेथ सर्टिफिकेट बताकर शेयर किया जा रहा है. और गलत दावा किया जा रहा है कि अब पीएम मोदी की तस्वीर डेथ सर्टिफिकेट में लग के आने लगी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)